बिहार के छपरा में शराब पीने से हुई मौत के बाद हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच नीतीश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए बिहार के नए डीजीपी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। रविवार, 18 दिसंबर को इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है। बता दें कि राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह बिहार के नए डीजीपी होंगे। आरएस भट्टी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह अपर महानिदेशक पूर्वी कमांड सीमा सुरक्षा बल के पद पर फिलहाल तैनात हैं। संजीव कुमार सिंघल डीजीपी बिहार जो 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, आरएस भट्टी इनसे पदभार ग्रहण करेंगे। असल में 19 दिसंबर 2022 को एस के सिंघल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। गृह विभाग बिहार सरकार ने आर एस भट्टी के अगले डीजीपी होने की अधिसूचना जारी की है। आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब निवासी हैं, लेकिन उनका कैडर बिहार रहा है। बिहार में भट्टी की छवि एक कड़क अधिकारी की है। कहा जाता है कि उन्होंने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान बिना किसी हिचकिचाहट के काम किया था। उन्हें सीवान में डीआईजी के तौर पर काम करने का भी मौका मिला। भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत 2 बार सीबीआई में भी रहे हैं और उन्होंने एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के रूम में भी सेवाएं दी हैं।