निर्मला सीतारमण ने बेटी की शादी बेहद सादगी भरे माहौल में की, घर में आयोजित इस विवाह समारोह में कोई भी नेता या वीआईपी हस्ती मौजूद नहीं रही, जानिए क्या करते हैं केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

निर्मला सीतारमण ने बेटी की शादी बेहद सादगी भरे माहौल में की, घर में आयोजित इस विवाह समारोह में कोई भी नेता या वीआईपी हस्ती मौजूद नहीं रही, जानिए क्या करते हैं केंद्रीय वित्त मंत्री के दामाद, देखें वीडियो

आज बात करेंगे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की। निर्मला सीतारमण को अपनी सादगी के लिए जाना जाता है। ‌ चाहे संसद में हो या किसी समारोह में निर्मला हमेशा सादा-सिंपल ही नजर आती हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने गुरुवार 8 जून को अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी प्रतीक दोषी के साथ बेहद सादगी भरे माहौल में की है। इस शादी समारोह को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बधाई शुभकामनाओं के साथ तारीफ भी कर रहे हैं। ‌ अब आपको बताते हैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी कहां की है और किससे की। शादी समारोह के लिए वित्त मंत्री ने बेंगलुरु में अपने घर को चुना। परिवार और दोस्त ही इस शादी में शामिए हुए। कोई राजनीतिक दिग्गज शामिल नहीं हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे और किसी भी राजनीतिक नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था। प्रतीक के साथ वांगमयी की शादी ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार हुई और उडुपी अदामरू मठ के संत दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे। शादी आदमरू मठ के वैदिक क्रम में संपन्न हुई। अब आइए जानते हैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दामाद के बारे में। ‌‌


सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं। वे पीएमओ में ओएसडी हैं। परकला ने शादी में पिंक साड़ी और हरा ब्लाउज पहना, वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी। सीतारमण ने मोलकलमुरु साड़ी पहनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतारमण के दामाद प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी के खास सहयोगी हैं। वे पीएमओ ऑफिस में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं। वे 2014 से ही पीएमओ में काम कर रहे हैं। उन्हें 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक दी गई और ओएसडी बनाया गया। वे रिसर्च और स्ट्रैटजी का काम देखते हैं। बता दें कि
प्रतीक सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएट हैं। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे। वहीं वित्त मंत्री निर्मला की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वित्त मंत्री की बेटी की शादी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वहीं पास में मौजूद नजर आ रही हैं। कुछ यूजर सादगी भरे शादी समारोह की तारीफ भी कर रहे हैं।

Related posts

AUTO expo 2023 ‘द मोटर शो’ : नोएडा में ऑटो एक्सपो में मारुति-हुंडई की इलेक्ट्रिक कारें बनी आकर्षण, दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर भी चर्चा में, “न स्टैंड न पैर लगाने की पड़ेगी जरूरत”, देखें वीडियो

admin

खाने के तेल को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, महंगे हुए खाद्य तेलों से मिलेगी राहत

admin

ब्रेकिंग : पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान में आग लगने से 185 यात्रियों की थमी रही सांसें

admin

Leave a Comment