Nigeria : नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 86 पहुंची - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 25, 2026
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

Nigeria : नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 86 पहुंची

नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में हुए विस्फोट के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या 86 पहुंच गई है। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त तेल के एक टैंकर से जेनरेटर का उपयोग कर गैसोलीन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे।

ईंधन स्थानांतरण करते समय उससे विस्फोट हो गया, जिसके कारण गैसोलीन स्थानांतरित करने वाले लोगों तथा आसपास खड़े लोगों की मृत्यु हो गई। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया कि 55 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका सुलेजा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ लोग जलकर राख हो गए।’’ उन्होंने संकेत दिया कि मृतकों की संख्या 86 से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘फोरेंसिक जांच के बिना हमें मृतकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं हो पाएगी।’’

Related posts

Alvida Pele : डिएगो माराडोना के बाद एक और “महानतम” फुटबॉल खिलाड़ी पेले ने दुनिया को कहा अलविदा, उनका शानदार खेल हमेशा याद रहेगा

admin

Serbia Belgrade Firing : सर्बिया के बेलग्रेड में अंधाधुंध फायरिंग में 8 लोगों की मौत

admin

Morocco Earthquake : भारी तबाही : मोरक्को में 120 साल बाद आया सबसे शक्तिशाली भूकंप, 600 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग मलबे में दबे, कई इमारतें भरभरा कर गिर गई, लोग घरों से निकल कर भागे

admin

Leave a Comment