Nigeria : नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 86 पहुंची - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

Nigeria : नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 86 पहुंची

नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में हुए विस्फोट के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या 86 पहुंच गई है। देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त तेल के एक टैंकर से जेनरेटर का उपयोग कर गैसोलीन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे।

ईंधन स्थानांतरण करते समय उससे विस्फोट हो गया, जिसके कारण गैसोलीन स्थानांतरित करने वाले लोगों तथा आसपास खड़े लोगों की मृत्यु हो गई। राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया कि 55 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका सुलेजा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ लोग जलकर राख हो गए।’’ उन्होंने संकेत दिया कि मृतकों की संख्या 86 से अधिक हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘फोरेंसिक जांच के बिना हमें मृतकों की सटीक संख्या ज्ञात नहीं हो पाएगी।’’

Related posts

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मिलाने के बाद जेलेंस्की ने नाटो की सदस्यता लेने के लिए लगाई गुहार

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी करेंसी में आई मजबूती, भारतीय रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले ₹81 पार

Finland’s PM Sanna Marin and New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern’s meeting made headlines : फिनलैंड की पीएम सना मरीन और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की मुलाकात बनी सुर्खियों में

admin

Leave a Comment