राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को 7 राज्यों में छापेमारी शुरू कर दी है। बिहार के फुलवारीशरीफ में पीएफआई से जुडे मामलों पर एनआईए ने छापा मारा है तो दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में करीब 50 ठिकानों पर गैंग्स्टर और आतंकी गठजोड़ की जांच के सिलसिले में एनआईए की छापेमारी चल रही है। हाल ही में NIA ने नीरज बवाना और बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टरों से पूछताछ की थी। उसी इनपुट के आधार पर आज का ऑपरेशन चल रहा है। यह छापेमारी भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग स्मगलर और उभरती नेक्सेस को खत्म करने के लिए की गई है। इससे पहले 14 अक्टूबर को जांच एजेंसी ने ड्रोन डिलीवरी मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली थी। NIA के मुताबिक मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।