अगले महीने 9 अक्टूबर को लखनऊ बौद्ध महासम्मेलन के लिए मछली शहर में आयोजित हुई बैठक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

अगले महीने 9 अक्टूबर को लखनऊ बौद्ध महासम्मेलन के लिए मछली शहर में आयोजित हुई बैठक

जौनपुर/मछली शहर। उत्तर प्रदेश लखनऊ के कांशीराम सांस्कृतिक रैली स्थल महाराजा बिजली पासी चौराहा बंगला बाजार आशियाना में अगले महीने 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए धम्म गुरु भिक्खु बोधि रत्न व पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट राकेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के विधानसभा मछली शहर तहसील मछली शहर के अलग-अलग गांव में जैसे कि ग्राम रामगढ़ा मुंगरा बादशाहपुर में महादेव मौर्य व प्रसाद मौर्य सुनील कुमार मौर्या पन्नालाल मौर्य अंकित कुमार मौर्य( समाजसेवी) डॉक्टर दुर्गा प्रसाद मौर्या के घर पर बैठक आयोजित हुई । सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संदेश दिए जिसके, मुख्य धम्म उपदेश पुज्य भदन्त ज्ञानेश्वर महाथेरा, कुशीनगर पुज्य भदन्त स्वरुपान्द महाथेरा, सारनाथ पुज्यभदन्ते महेंद्र महाथेरा, कुशीनगर मुख्य भीमराव यशवन्त राव अम्बेडकर, मुंबई चीफ जस्टिस बालाकृष्णन, दिल्ली मुख्य वक्ता महमूद प्राचा, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली भानू प्रताप, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली पूर्व राज्य मंत्री डॉ एडवोकेट राकेश कुमार मौर्य, विशेष अतिथि प्रोफेसर रविकांत दिल्ली, नीरज भाई पटेल नेशनल जनमत, एडवोकेट राजकुमार सहारनपुर, इत्यादि संगठनों के सहयोग से विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित होकर राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाएं।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

श्रीनाथ निशुल्क जल सेवा 40 वर्षों से राहगीरों की बुझा रही प्यास

admin

ब्रेकिंग : यूपी में एक और चुनाव की दस्तक, निर्वाचन आयोग ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए किया तारीखों का एलान

admin

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

admin

Leave a Comment