PM Modi New Team नई टीम तैयार :  पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में मंत्रियों के बांटे विभाग, कई मंत्रालयों में किया गया फेरबदल, देखिए पूरी लिस्ट किसको क्या मिली जिम्मेदारी - Daily Lok Manch 
March 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

PM Modi New Team नई टीम तैयार :  पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में मंत्रियों के बांटे विभाग, कई मंत्रालयों में किया गया फेरबदल, देखिए पूरी लिस्ट किसको क्या मिली जिम्मेदारी

सोमवार को कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। राजनाथ सिंह को डिफेंस, अमित शाह को गृह मंत्रालय, शिवराज सिंह चौहान को कृषि और पंचायती राज मंत्रालय, निर्मला सीतारण को वित्त मंत्रालय, जीतन राम मांझी को एमएस एमई, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय, मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री दिया गया है। 

नरेंद्र मोदी की सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्रियों को जगह दी गई है। नई सरकार में 32 नए चेहरे हैं। बात अगर महिला मंत्रियों की करें तो इस बार मोदी सरकार में सात महिलाओं को मंत्री बनाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 11 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। 

ज्योतिरादित्य सिधिया टेलीकॉम मंत्रालय संभालेंगे। भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्री की कमान दी गई है।

प्रह्लालाद जोशी को उपभोक्ता मंत्री बनाया गया है।

मोदी सरकार में रवनीत बिट्टू अल्पसंख्यक राज्यमंत्री बनाए गए। सर्बानंद सोनोवाल को जहाजरानी मंत्रालय की कमान दी गई है। टीडीपी नेता राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। धर्मेंद्र प्रधान मोदी 3.0 में भी शिक्षा मंत्री बने रहेंगे। किरण रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है।

चिराग पासवान को खेल एवं युवा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। जीतन राम मांझी को एमएसएमई, गजेंद्र शेखावत को कला पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा सुरेश गोपी को पर्यटन कला संस्कृति राज्य मंत्री बनाया गया है। 

पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि श्रीपद नाईक को ऊर्जा राज्यमंत्री बनाया गया है। मोदी 3.0 में सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय मिले हैं, उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा उन्हें कृषि मंत्रालय भी सौंपा गया है। अश्विनी वैष्णव को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। वैष्णव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री थे। हरियाणा से बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पावर मिनिस्टर बनाया गया है। वहीं, श्रीपद नायक एमओएस पावर होंगे। मनोहर लाल खट्टर को आवास एवं शहरी मामलों का प्रभार भी मिल सकता है, तोखन साहू राज्यमंत्री होंगे। विदेश मंत्रालय की कमान एक बार फिर से एस जयंशकर को दिया गया है।

मोदी कैबिनेट ने पहली बैठक में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने को दी मंजूरी–

सोमवार को मोदी कैबिनेट ने पहली बैठक में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों और शहरों में बनने वाले इन घरों में टॉयलेट, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन होगा। इस स्कीम के तहत पिछले 10 साल में कुल 4.21 करोड़ घर पहले ही बनाए जा चुके हैं। योजना के तहत घर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से आर्थिक मदद दी जाती है। मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार 10 जून को पीएम आवास पर हुई। इसमें सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए। केंद्र की किसान कल्याण योजना के तहत देश के 9.3 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इसे ही किसान सम्मान निधि कहा जाता है। मोदी ने सोमवार को इसकी 17वीं किश्त को मंजूरी दी।कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था, जिस टीम ने मुझे 10 साल में इतना कुछ दिया, उसमें नया क्या किया जा सकता है, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं, हम और तेजी से कैसे कर सकते हैं, हम और बेहतर कैसे कर सकते हैं। उन सभी पहलुओं पर ध्यान देना होगा। मैं एक नई ऊर्जा, एक नए साहस के साथ आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं रुकने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। बता दें कि रविवार को मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 30 कैबिनेट मिनिस्टर और 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्य मंत्री हैं।

Related posts

Kedarnath By Election BJP candidate Name Announced : केदारनाथ उपचुनाव सीट पर भाजपा ने उतारा अपना प्रत्याशी, देखें किसको मिला टिकट

admin

MP train accident : मध्यप्रदेश में भीषण रेल हादसा : दो मालगाड़ी आपस में टकराई, तीसरी भी भिड़ गई, आग लगने के बाद ट्रेन का इंजन मालगाड़ियों के ऊपर चढ़ गया, दो ड्राइवर की मौत, रेस्क्यू जारी, देखें हादसे का खौफनाक वीडियो

admin

डिबेट में फाइट : राष्ट्रीय न्यूज चैनल में लाइव डिबेट के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि “महिला पैनलिस्ट ने मौलाना की कर दी धुनाई”, कुर्सी फेंक दी गई, टीवी शो के एंकर बचाने में लगे रहे, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment