New chief justice पूर्व राज्यपाल के बेटे होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश, भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

New chief justice पूर्व राज्यपाल के बेटे होंगे देश के नए मुख्य न्यायाधीश, भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे



अगले महीने मई में सुप्रीम कोर्ट को एक और नए मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहे हैं। जस्टिस बीआर गवई देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वर्तमान सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना ने जस्टिस गवई को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है। जस्टिस गवई भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेंगे और 14 मई को शपथ लेंगे। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस खन्ना ने नवंबर 2024 में पद संभाला था।
जस्टिस गवई को 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। उनका जन्म 24 नवंबर को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। वे दिवंगत आर.एस. गवई के बेटे हैं, जो बिहार और केरल के राज्यपाल रह चुके हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में उन्होंने 14 नवंबर 2003 को अपनी न्यायिक करियर की शुरुआत की थी। बतौर जज वो मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद और पणजी के विभिन्न पीठों पर काम कर चुके हैं।आर्टिकल 370 हटाए जाने वाले फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की जिन पांच मेंबर वाली संवैधानिक बेंच सुनवाई कर रही थी, उनमें जस्टिस गवई भी थे। राजनीतिक फंडिंग के लिए लाई गई इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को खारिज करने वाली बेंच का भी गवई हिस्सा थे। नोटबंदी के खिलाफ दायर अर्जियों पर सुनवाई करने वाले बेंच में भी वो शामिल थे।

Related posts

मूसलाधार बारिश के साथ मानसून कर रहा वापसी, यूपी समेत कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित

admin

5 नवंबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

तीन साल के जश्न में पीएम मोदी ने सीएम धामी को  “2027” का भी दिया बधाई संदेश

admin

Leave a Comment