देश को आज एक और नए थल सेना अध्यक्ष मिल गए हैं। एक दिन पहले 30 अप्रैल को जनरल एमएम नरवणे अपने शानदार कार्यकाल को पूरा करते हुए रिटायर हुए थे। हालांकि शनिवार को ही नए थल सेना अध्यक्ष मनोज जनरल मनोज पांडे ने कमान संभाल ली थी। जनरल मंगल पांडे 29वें थल सेना अध्यक्ष होंगे। आज राजधानी नई दिल्ली में जनरल पांडे ने पदभार ग्रहण कर लिया है। आयोजित एक समारोह में नए सेना प्रमुख मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर की खास बात ये रही कि इसमें वायुसेना और नौसेना प्रमुख दोनों शामिल थे। इस पहले मनोज पांडे वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि मनोज पांडे ने देश के नए आर्मी चीफ का पदभार संभाल लिया है।