नेपाल का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पशुपति नाथ मंदिर गुरुवार सुबह फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के आदेश के बाद पशुपतिनाथ मंदिर 24 घंटे के लिए आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। इसकी वजह यह थी कि भगवान शिव के इस मंदिर में गोल्ड जूलरी फिर सजाई जानी थी। दो दिन पहले ही संसद में सवाल उठाया गया था कि मंदिर में शिवलिंग के आधार (बेस) का करीब 11 किलोग्राम सोना यानी गोल्ड 2021 से गायब है। इसकी जांच के लिए एक स्पेशल टीम भी मंदिर गई थी। इस मामले में एक पूर्व ट्रस्ट मेंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि, गायब हुए गोल्ड का अब भी पता नहीं चल सका है।