CP Radhakrishnan Vice Precident Candidate एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 18, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

CP Radhakrishnan Vice Precident Candidate एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने दी बधाई




राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। सीपी राधाकृष्णन इस वक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हुआ था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि आज भाजपा संसदीय बोर्ड की उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक हुई। भाजपा का लक्ष्य सभी दलों के साथ समन्वय स्थापित करके उपराष्ट्रपति चुनाव सर्वसम्मति से कराना है। पिछले एक सप्ताह में हमारे एनडीए सहयोगियों और विपक्षी दलों से संपर्क किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में थिरु सीपी राधाकृष्णन ने अपनी लगन, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है। मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पोस्ट में कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामित होने पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को बधाई। एक सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में आपकी भूमिकाओं ने संवैधानिक कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों का आभार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन को  उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री @CPRGuv जी को उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का उम्‍मीदवार बनाए जाने पर हार्दिक बधाई

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार घोषित होने पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई। वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, इससे पहले वे झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। इसके अलावा, वे लोकसभा में सांसद भी रह चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले राजनेता, जिन्होंने कई राज्यों के राज्यपालों सहित अनेक महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। आपका राष्ट्रहित में समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व एवं निरंतर सेवाभाव निश्चय ही भारत को नई ऊर्जा और नई दिशा प्रदान करेगा।

Related posts

Noida Accident दर्दनाक हादसा : ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत

admin

Maharashtra Assembly Elections BJP 2nd list Release : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, देखें किस प्रत्याशी को कहां से मिला टिकट

admin

सर्दियों के मौसम में सैलानियों को लुभा रहा शिमला का लक्कड़ बाजार, आइस स्केटिंग करने के लिए उमड़ी भारी भीड़

admin

Leave a Comment