केंद्र की सत्ताधारी एनडीए से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। जब राधाकृष्णन अपना नामांकन भरने जा रहे थे उस दौरान पीएम मोदी आगे-आगे चल रहे थे, बीच में उपराष्ट्रपति कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन थे। उनके बिल्कुल बगल में पीछे की ओर से राजनाथ सिंह मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने भरा नामांकन
सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद पर नामांकन से पहले संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेरणा स्थल में प्रतिष्ठित हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इस दौरान सीपी राधाकृष्णन के साथ केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे।
नामांकन से पहले महात्मा गांधी को किया नमन
सीपी राधाकृष्णन ने सबसे पहले महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा के समक्ष नमन किया और फिर अन्य प्रसिद्ध हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरराष्ट्रपति के चुनाव में संसद में संख्याबल के हिसाब से राधाकृष्णन का चुना जाना निश्चित माना जा रहा है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का संयुक्त उम्मीदवार बनाया है।