उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची। हादसा रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच हुआ। अचानक आई मूसलाधार बारिश और मलबे ने इलाके को तहस-नहस कर दिया। मलबे के कारण कई घरों में पानी और गाद भर गई, यहां तक कि SDM आवास भी इसकी चपेट में आ गया। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें पूरी तरह से बाधित हो गईं। चमोली के ADM विवेक प्रकाश ने बताया कि बादल फटने से एक 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है। प्रशासन ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। देर रात ही SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं।

आधी रात हुए इस हादसे के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए राहत शिविर भी स्थापित किए हैं। वहीं, भारी मलबे के कारण कई मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे संपर्क व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में इस साल लगातार बादल फटने की घटनाओं ने एक बार फिर आपदा प्रबंधन की चुनौतियों को सामने ला दिया है। थराली के लोगों की आंखों के सामने अचानक आई बाढ़ और मलबे का मंजर दिल दहला देने वाला था। बचाव टीमें लगातार मलबा हटाने और फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।
हादसे की तस्वीरें–








