प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड को बड़ी सौगात दी। झारखंड के देवघर में दोपहर 3 पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित होती है, एक दिन उसका अंत शॉर्ट सर्किट की तरह होता है। आजादी के बाद सरकारों ने शॉर्टकट अपनाया था । आज उसी का खामियाजा देश भुगत रहा है। इससे देश तबाह होता है। इसलिए जनता को ऐसे लोगों से सजग रहना चाहिए। इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट के उद्घाटन बाद पीएम मोदी रोड शो करते हुए बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। रोड शो के दौरान देवघर वासियों ने पीएम का अभिनंदर पुष्प वर्षा कर किया। बाबा बैधनाथ मंदिर पहुंचने वाले पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ दरबार में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने बाबा का अभिषेक भी किया। माथे पर तिलक लगाए पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से बैद्यनाथ मंदिर में पूजा की। माथे पर बाबा बैद्यनाथ की विभूति लगाकर पीएम ने आशीर्वाद लिया। पीएम ने कहा, मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन-पूजन का मौका मिला। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना रवाना हो गए। यहां पीएम मोदी ने पटना में स्थित विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन पर संबोधित भी किया।