पिछले महीने 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान क्रैश के बाद पूरे देश भर के लोगों को हवाई सफर करने में जो डर शुरू हुआ था वह आज भी कायम है। इसकी बड़ी वजह यह है कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद लगातार देश में छोटे-मोटे विमान हादसे कई बार हो चुके हैं।
ऐसे में प्लेन में सफर करने वाले यात्रियों को डरना स्वाभाविक है। आज एक बार फिर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एयरपोर्ट पर एक बहुत बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। हालांकि पायलट ने आज कोई गलती नहीं की और प्लेन में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बचा लिया है।
यह भी पढ़ें — 👇
बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद दोनों पायलटों को लेकर जांच रिपोर्ट में सवाल उठाए गए हैं। आज भी मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन पायलट पहले से ही चौकन्ना था और समय रहते विमान को कंट्रोल कर लिया। आइए जानते हैं इस खबर को सिलसिलेवार तरीके से।
VIDEO 👇
मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एअर इंडिया का AI2744 प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। ये विमान कोच्चि से मुंबई आया था। मुंबई में भारी बारिश के कारण रनवे पर फिसलन था, जिससे विमान रनवे से 16 से 17 मीटर दूर चला गया।

ये हादसा सुबह 9:27 बजे हुआ। इस घटना के बावजूद विमान को पार्किंग तक लाया गया, जहां सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को उतारा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, मुंबई एयरपोर्ट के 09/27 रनवे को नुकसान पहुंचा है। रनवे से बाहर निकलने के दौरान विमान के तीन टायर फट गए। एयरपोर्ट के 09/27 रनवे को बंद कर दिया गया है। ऑपरेशन जारी रखने के लिए दूसरे रनवे, 14/32 को चालू कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की एक टीम मामले की जांच के लिए एयरपोर्ट पहुंची है। इस विमान में कितने यात्री सवार थे अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कम से कम 100 से 150 के बीच में जरूर यात्री रहे होंगे।
सभी यात्री सुरक्षित, विमान ग्राउंड किया गया
घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। विमान के गेट तक पहुंचने के बाद सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित उतार लिया गया। फिलहाल विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।

एयर इंडिया और एयरपोर्ट का आधिकारिक बयान
एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “फ्लाइट AI2744 कोच्चि से मुंबई आ रही थी और लैंडिंग के वक्त भारी बारिश के कारण रनवे से फिसल गई। विमान सुरक्षित गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। विमान को फिलहाल जांच के लिए ग्राउंड किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से भी बयान जारी किया गया: “सुबह 9:27 बजे कोच्चि से आने वाला एक विमान रनवे से फिसल गया। हमारी इमरजेंसी टीमें तुरंत सक्रिय हुईं। मुख्य रनवे पर हल्का नुकसान हुआ है, जिसके चलते सेकेंडरी रनवे (14/32) को सक्रिय कर दिया गया है।

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
एयर इंडिया AI171 की अहमदाबाद में दुर्घटना के बाद जांच में ईंधन कटऑफ स्विच की गलती सामने आई। tail सेक्शन में इलेक्ट्रिक आग के संकेत मिले। मई-जून 2025 में उत्तराखंड में दो हेलिकॉप्टर क्रैश हुए—एक केदारनाथ में (7 मौतें), दूसरा उत्तरकाशी में (6 मौतें)। IndiGo फ्लाइट 889 का इंजन फ्लेमआउट हुआ लेकिन सुरक्षित उतरी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस, युगांडा और अमेरिका में सैन्य विमान हादसे हुए। इनमें तकनीकी खराबियाँ और मौसम को ज़िम्मेदार माना गया। इन सभी घटनाओं ने विमान सुरक्षा और पायलट प्रशिक्षण को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। जांचें अब भी जारी हैं।