Big Train Accident देश में शोक : उड़ीसा में दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी की हुई भीषण टक्कर में अब तक 233 यात्रियों की मौत, 900 से अधिक घायल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा, हादसे के बाद बोगियों में फंसे यात्री रात भर लगाते रहे गुहार , रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 6, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Big Train Accident देश में शोक : उड़ीसा में दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी की हुई भीषण टक्कर में अब तक 233 यात्रियों की मौत, 900 से अधिक घायल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा, हादसे के बाद बोगियों में फंसे यात्री रात भर लगाते रहे गुहार , रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

Coromandel Train Accident Odisha
Odisha train Accident
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव बालासोर पहुंचे

शुक्रवार शाम को उड़ीसा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 280 हो गई है। वहीं 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां, बहनागा रेलवे स्टेशन के पास तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। रेल अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के बहानगा में हावड़ा से बेंगलुरु जा रही 12864 एक्सप्रेस के कई कोच शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पटरी से उतर गए और साथ वाले ट्रैक पर जा गिरे।

इसी दौरान, उस ट्रैक पर 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई और पलटे डिब्बों से टकरा गई। इससे कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और बगल के ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गए। यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रेन के डिब्बे आपस में टकरा गए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। ‌ हादसे के बाद सैकड़ों यात्री बोगियों में बुरी तरह फंस गए। रात भर जान बचाने की गुहार लगाते रहे। इस हादसे के बाद

बालासोर ट्रेन हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने यात्रियों को निकालना शुरू किया। बाद में एनडीआरएफ, राज्य सरकार और वायुसेना ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। हादसे के बाद पूरी रात रात बचाव कार्य जारी रहा। ‌ अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया।

Odisha Train Accident

उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। उड़ीसा के हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद मौके पर 50 से ज्यादा एम्बुलेंस पहुंच गईं। घायलों को बहानगा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। इसी वजह से आसपास के कई जिलों के 50 डॉक्टरों को बुलाया गया।

बालेश्वर में भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि बालेश्वर में हुई दुखद रेल दुर्घटना के मद्देनजर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है और इसलिए पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। खड़गपुर डीआरएम ने इसकी पुष्टि की है।

पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए। वहीं, हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

रेलवे ने कहां-कहां हेल्पलाइन नंबर जारी किए

हावड़ा- 033 – 26382217 
खड़गपुर- 8972073925, 9332392339
बालासोर- 8249591559, 7978418322
शालीमार (कोलकाता) – 9903370746
– रेलमदद- 044- 2535 4771

5 ट्रेनों को रद्द किया गया

चेन्नई में कंट्रोल ऑफिस और स्पेशल बूथ खोला गया है. वहां हेल्प लाइन नंबर 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं, हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अभी तक 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द किया गया है।

Related posts

Budget 2025 LPG Cylinder Price Low : बजट से पहले ही मिल गया जनता को तोहफा, सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

admin

Finland’s PM Sanna Marin and New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern’s meeting made headlines : फिनलैंड की पीएम सना मरीन और न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की मुलाकात बनी सुर्खियों में

admin

21 अक्टूबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment