देशभर में कोरोना वायरस के मरीज हर दिन तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,109 मामले सामने आए हैं। अगस्त 2022 के बाद ये सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में कुल 20 मौतें हुई हैं। प्रतिदिन संक्रमण दर 5.01 फीसदी पहुंच गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 2,21,725 कोविड टेस्ट किए गए हैं। पिछले दो दिन से कुल मामले 10 हजार से ऊपर बने हुए हैं।