Uttarakhand Monsoon Session उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, धामी सरकार सदन में कई अहम विधेयक पेश करेगी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand Monsoon Session उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से, धामी सरकार सदन में कई अहम विधेयक पेश करेगी


उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज मंगलवार से भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान सरकार कई अहम विधेयक पेश करने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, आपदा प्रबंधन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्र से पहले कहा कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा करेगी और सभी सवालों का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि सत्र सकारात्मक माहौल में चलेगा।

दूसरी ओर, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कहा है कि वे राज्य में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में सरकार की नाकामी, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति और बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों पर सदन में जोरदार बहस करेंगे।

जानकारों के मुताबिक, यह सत्र सरकार के लिए भी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि कई विधायकों ने अपने क्षेत्रों में सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मसले उठाने की तैयारी की है।

सत्र के सुचारू संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सभी दलों से अपील की है कि वे गरिमा और अनुशासन के साथ चर्चा में भाग लें ताकि जनता के मुद्दों पर ठोस समाधान निकल सके।

Related posts

Congress Rahul Gandhi Return Lokshabha Membership Big Decision Supreme Court VIDEO : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी को लेकर लोकसभा सचिवालय का बड़ा फैसला, राहुल ने जारी किया वीडियो, पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने बांटे लड्डू

admin

Horoscope Panchang 17 मार्च, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

5 अगस्त, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment