(monsoon entry) : समूचे उत्तर प्रदेश में कई दिनों से गर्मी में बेचैन कर दिया है। अब लोगों को झमाझम बारिश का इंतजार है। हालांकि यूपी के कई जिलों में पिछले दिनों बारिश हुई थी इसके बावजूद अभी गर्मी की अकड़ बनी हुई है। अब मौसम विभाग ने यूपी में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। अब प्रदेश में मानसून की भी अब मानसून की विधिवत दस्तक हो चुकी है। यूपी के सिद्धार्थनगर में मानसून ठहरा हुआ है। 28 से लेकर 30 जून तक प्रदेश के 29 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान बताया है।
जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और इससे जुड़े इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है । हालांकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी जल्द मानसूनी बारिश दस्तक दे सकती है। वहीं दूसरी सोमवार सुबह राजधानी देहरादून समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश के लिए 28 जून तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 28 को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जिसको लेकर सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम के करवट लेते ही लोगों ने राहत की सांस ली है। चारधाम यात्रा मार्ग के जिलों के लिए सरकार की ओर से पहले से ही एडवाइजरी जारी किया गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।