रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जारी युद्ध के बीच स्थित और भी भयावह होती जा रही है। दोनों देशों के बीच जंग को आज सातवां दिन है। इस बीच केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए बड़ा फैसला किया है। मंगलवार शाम को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर हाई लेवल मीटिंग की। दो दिन में पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन मामले को लेकर चौथी बैठक की है। पीएम मोदी ने छात्रों को यूक्रेन से बुलाने के लिए भारतीय वायुसेना से तैयार रहने को कहा है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि पीएम ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए 3 दिनों में 26 फ्लाइट्स भेजने का फैसला किया है। भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा पोलैंड और भारतीय वायु सेना ऑपरेशन गंगा में कई C-17 विमान तैनाती कर रही है। बता दें कि इस बीच यूक्रेन से छात्रों की स्वदेश वापसी लगातार जारी है। अब तक यूक्रेन से करीब 2 हजार छात्र-छात्राओं को सकुशल भारत पहुंच चुके हैं। मंगलवार को यूक्रेन के खारकीव कर्नाटक के छात्र नवीन की बमबारी में दुखद मौत हो गई। वहीं दूसरी और रूस ने यूक्रेन पर हमले और तेज कर दिए हैं। मंगलवार को रूसी सैनिकों ने कीव समेत कई शहरों में मिसाइल और रॉकेटों से हमले किए, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।