(Maa Bharati ke sapoot) : मोदी सरकार ने शहीदों और घायल सैनिकों के लिए शुरू की नई योजना, "मां भारती के सपूत" वेबसाइट की गई लॉन्च - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

(Maa Bharati ke sapoot) : मोदी सरकार ने शहीदों और घायल सैनिकों के लिए शुरू की नई योजना, “मां भारती के सपूत” वेबसाइट की गई लॉन्च

मोदी सरकार ने आज देश के शहीदों और युद्ध में घायल हुए जवानों के परिजनों के लिए सराहनीय पहल करते हुए “मां भारती के सपूत” नाम की वेबसाइट लॉन्च की है। ‌
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह वेबसाइट दिल्ली स्थित नेशनल मेमोरियल कॉम्पलेक्स लॉन्च की। इस समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेना प्रमुख, परम वीर चक्र पुरस्कार विजेता और रक्षा मंत्रालय के अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हुए । मां भारती के सपूत’ वेबसाइट के लिए सुपर-स्टार अमिताभ बच्चन ‘गुडविल एंबेसडर होंगे। सशस्त्र बलों के कैजुअल्टी वेलफेयर फंड के लिए ये वेबसाइट शुरू की गई है खास बात ये है कि इस वेबसाइट के जरिए कोई भी शहीदों के परिवारों की सीधे मदद कर सकता है। इस फंड का इस्तेमाल युद्ध या ऑपरेशन के वक्त शहीद हुए जवानों के परिजनों को तत्काल वित्तीय मदद देने के लिए किया जाता है।

National war memorial
MAA Bharati ke sapoot

मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में आगे कहा गया है, जहां भारत सरकार ने ड्यूटी के दौरान सक्रिय सैन्य अभियानों के दौरान मारे गए या विकलांग सैनिकों के लिए बड़ी संख्या में कल्याण योजनाएं शुरू की है, देशभक्त नागरिकों, उद्योग प्रमुखों के कॉर्पोरेट प्रमुखों से सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए योगदान करने के लिए एक मजबूत सार्वजनिक भावना और अनुरोध किया गया है।वेबसाइट के जरिए कोई भी इस पर विजिट करके शहीद या जख्मी जवानों की मदद के लिए आगे आ सकता है। वह अपनी क्षमता के अनुसार इसमें सहयोग दे सकता है। यह मदद भारत सरकार द्वारा शहीद या जख्मी सैनिक को मिलने वाली मदद के अतिरिक्त होगी।‌ समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि 1962 के जंग में राष्ट्र के आह्वान पर देश की जनता ने दिल खोल कर दान किया था, ताकि हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी हो सकें। हमारी माताओं, बहनों और बहुओं ने अपने गहने और लोगों ने अपने जीवनभर की पूंजी हमारी सेनाओं को दान कर दी थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि ये कार्यक्रम हमारे उन वीरों को समर्पित है जिनके त्याग और बलिदान की वजह से हमारा देश सुरक्षित है। आजादी के बाद से ही हमारी सेना के वीर जवानों ने किन-किन हालातों का सामना कर देश को सुरक्षित रखा है उसका पूरा वर्णन करना कठिन है।

Related posts

रोजगार मेले की होगी लॉन्चिंग, पीएम मोदी धनतेरस पर 75000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

admin

Famous Youtuber And comedian Devraj Patel Road Accident दुखद : फेमस कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज की सड़क हादसे में मौत, कॉमेडी का वीडियो शूट करने के लिए जा रहे थे, “दिल से बुरा लगता है” डायलॉग से देशभर में प्रसिद्ध हुए, देखें वीडियो

admin

VIDEO Pakistan Big Train Accident पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पलट कर तालाब में गिर गईं, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

admin

Leave a Comment