मोबाइल कंपनी ऐपल साल 2025 तक ऑटोमेटिक कार लॉन्च करेगी, शुरू की तैयारी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

मोबाइल कंपनी ऐपल साल 2025 तक ऑटोमेटिक कार लॉन्च करेगी, शुरू की तैयारी

मोबाइल के क्षेत्र में ऐपल समूह आज पूरे दुनिया में शीर्ष पायदान पर बना हुआ है। जब भी कंपनी कोई नया आईफोन लॉन्च करती है तो दुनिया के तमाम देशों के उपभोक्ताओं में लेने की होड़ लग जाती है। ‌अब इसी कड़ी में ऐपल ऑटोमोबाइल की दुनिया में धमाका करने जा रहा है। सड़क पर एक ऐसी कार उतारने जा रहा है जो अभी तक लोग सोच भी नहीं रहे थे। ‌ यानी यह कार पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगी। ‌जब से टेक इंडस्‍ट्री में यह खबर आई है कि ऐपल भी सेल्‍फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, हर कोई इसके बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी चाहता है। एक बार फ‍िर ऐपल के इस मोस्‍ट-अवेटेड इनोवेशन पर चर्चा हो रही है। ऐपल की इस कार को लेकर कोई ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है, लेकिन इस कार के रोडमैप को लेकर जानकारी आई है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐपल की यह कार साल 2025 तक हकीकत बन सकती है ।ब्लूमबर्ग की इस नई रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से दावा किया गया है कि ऐपल की आने वाली कार एक इलेक्ट्रिक वीकल होगी, जो पूरी तरह से ऑटोनॉमस सेल्‍फ-ड्राइविंग फीचर से लैस होगी। साल 2025 में यह डेब्‍यू करेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज के ऐपल कार प्रोजेक्‍ट को केविन लिंच हेड कर रहे हैं और इसका नाम प्रोजेक्ट टाइटन कहा जाता है। दावा है कि इस कार में ना तो पैडल होंगे और न ही स्‍टीयरिंग। इस तरह से यह पूरी तरह ऑटोमेटेड सेल्फ-ड्राइविंग कार होगी। इस कार को लेकर अब दुनिया के तमाम देशों के लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है।

Related posts

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया

admin

Nobel Prize in Literature awarded to French author Annie Ernaux “for the courage and clinical acuity with which she uncovers the roots, estrangements and collective restraints of personal memory.”

admin

PM Modi Thailand attend BIMSTEC summit पीएम मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड रवाना

admin

Leave a Comment