सुजानगंज /जौनपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शुनील पांडेय ने जानकारी देते हुए बताए कि शिविर में कुल 400 लोगों का का परिक्षण किया गया जिसमें से 25 लोग के अन्दर मानसिक रोग के लक्षण पाए गए, जिसमें से पांच मरीजों के अंदर अति गंभीर लक्षण पाए गए जिनको जिला अस्पताल में जाने का सुझाव दिया गया । 20 मरीजों के अन्दर सामान्य लक्षण दिखाई दिए जिन्हें दवा दिया गया। कार्यक्रम में डॉ दिलीप कुमार, डॉ देवेन्द्र पाल, डॉ पुनीत कश्यप, डॉ आर पी पाल, डॉ वी के सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर