आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मायावती ने आज ही बसपा का घोषित कर दिया प्रत्याशी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मायावती ने आज ही बसपा का घोषित कर दिया प्रत्याशी

इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा को मिली करारी हार के बाद आज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पहली बैठक की। इस बैठक में मायावती ने कई फैसले किए । बसपा ने यूपी की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी है। मायावती ने तीन चीफ कोऑर्डिनेटर को भी नियुक्त किया है। ‌यूपी चुनाव से पहले मायावती का साथ छोड़कर गए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की आज एक बार फिर बसपा में वापसी हो गई है। मायावती ने आज ही गुड्डू जमाली को आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए बसपा का प्रत्याशी घोषित कर दिया है । ‌ बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी करहल से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ की सांसदी सीट से इस्तीफा दे दिया था। गुड्डू जमाली की बात करें तो इस बार विधानसभा चुनाव में वे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की टिकट पर आजमगढ़ के मुबारकपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए। हालांकि वह अपनी जमानत बचाने में कामयाब हो गए थे बाकी एआईएमआईएम प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। ‌ बता दें कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा । इसमें पार्टी सिर्फ एक सीट पर ही विजय पा सकी। ‌इसी को देखते हुए मायावती ने आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। ‌

Related posts

Himachal Pradesh assembly election final voting result : हिमाचल में शाम 5:00 बजे तक जारी हुआ मतदान प्रतिशत, पूरे प्रदेश में “सिरमौर” ने मारी बाजी

admin

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल से दो दिन 4 राज्यों के दौरे पर रहेंगे

admin

आज शाम 5 बजे तक प्रमुख खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment