बिहार (Bihar) के छपरा के खोदाईबाग में आज दोपहर करीब 12 बजे भीषण विस्फोट से आसपास के लोग दहल गए। पहले तो लोगों को समझ में नहीं आया यह ब्लास्ट कैसे हुआ है। जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब पता चला कि अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हुआ है। बता दें कि छपरा जिले के खोदाईबाग गांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास दो-तीन किलोमीटर में लोग कांप गए। बता दें कि पटाखा बनाने के दौरान यह विस्फोट हुआ। इसके बाद तीन मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर गिर पड़ी। देखते ही देखते बिल्डिंग में आतिशबाजी शुरू हो गई। बिल्डिंग में ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई । पुलिस राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई है। वहीं प्रशासन पूरी घटना की छानबीन कर रहा है। बता दें कि इस बिल्डिंग में गैरकानूनी तरीके से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी।