कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने जा रहे हैं। इसी को लेकर राजधानी दिल्ली में हलचल बढ़ गई है। कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए पुलिस भी एक्शन के मूड में। रविवार को राजधानी दिल्ली में राहुल गांधी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए। जिस पर लिखा हुआ था यह राहुल गांधी है झुकेगा नहीं। राहुल गांधी के पेशी के विरोध में कांग्रेसी कई नेता और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरने और विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया था इसी को लेकर आज पुलिस ने पार्टी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है। लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना और नसीमुद्दीन को हाउस अरेस्ट किया गया। दिल्ली में अलका लांबा को घर के बाहर पुलिस ने रोका है।

ऐसे ही दिल्ली में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ‌ बता दें कि ईडी के सामन आज राहुल की पेशी है जबकि सोनिया की पेशी 23 जून को है। कांग्रेस अपने नेता के साथ मजबूती से खडे़ दिखने लिए दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर के साथ देश भर मेंं ईडी के 25 दफ्तरों पर धरना करने की तैयारी मै है। इससे पहले ही इस मुद्दे को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कांग्रेस इसे एजेंसियों के दुरुपयोग का मामला बता रही है तो बीजेपी कह रही है कि सोनिया राहुल क्या छुपाना चाहते है? कुछ गलत नहीं किया तो डर किस बात का। इस बीच धरना प्रदर्शन के चलते कांग्रेस के मुख्यालय के सामने से पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। वे ईडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे । 

Related posts

Uttarakhand उत्तराखंड की धरती अब देवभूमि के साथ “योगभूमि” भी बनेगी, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी और सीएम धामी ने देशवासियों को स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन का दिया संदेश

admin

टला बड़ा हादसा : सीएम योगी के चार्टर प्लेन की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप

admin

यूपीटीईटी का रिजल्ट घोषित होने के बाद भी लाखों परीक्षार्थी इस वजह से हैं परेशान

admin

Leave a Comment