आज महीने की पहली तारीख यानी 1 जून है। आज से कुछ बदलाव हुए हैं जो आपकी जेब पर भी असर डालेंगे।
इनमें गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) और इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर (Electric Bike) शामिल हैं।सरकारी तेल-गैस कंपनियाँ हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के रेट की समीक्षा करती हैं और इसके बाद नये रेट जारी करती हैं। दो तरह के गैस सिलेंडरों के रेट जारी किए जाते हैं। इनमें घरेलू एलपीजी और कमर्शियल एलपीजी शामिल है। आज से 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पर कमर्शियल सिलेंडर जरूर सस्ता हुआ है।
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के रेट 83.5 रु कम किए गए हैं। इससे ये दिल्ली में अब 1773 रु की कीमत पर मिलेगा। चेन्नई में 1937 रुपये, कोलकता में 1875.50 रुपये और मुंबई में 1725 रुपये की कीमत पर कमर्शियल गैस सिलेंडर मिलेगा। 21 मई 2023 को हेवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी की थी, जिसके मुताबिक FAME-II सब्सिडी घटा दी गई है। अब इसे 15000 रु से घटा कर 10,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है। अनुमान है कि इससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स 25-25 हजार रु महंगे हो सकते हैं। आज से आरबीआई (RBI) का एक नया अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसके तहत देश भर के बैंकों में जमा उस पैसे का सेटलमेंट किया जाएगा, जो अनक्लेम्ड है। अनक्लेम्ड का मतलब है ऐसा पैसा जो किसी बैंक खाते या एफडी अकाउंट में है। पर उस पर किसी ने क्लेम नहीं किया है। ‘100 दिन 100 भुगतान’ (100 Days 100 Pay) नाम से शुरू किए गए अभियान के तहत आरबीआई ने 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट का सेटलमेंट करने का टार्गेट तय किया है।
previous post