—संतोष द्विवेदी लालचंद निषाद को तहसील की जिम्मेदारी दी गई
सुजानगंज (जौनपुर) शिक्षक सभा ब्लॉक अध्यक्ष मंगला प्रसाद गिरी, अखिलेश सिंह महामंत्री, तहसील अध्यक्ष की जिम्मेदारी संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी लालचंद निषाद को दी गई।
जेपी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज के परिसर में अखिलेश सिंह शिक्षक महासभा के प्रधान की अध्यक्षता में सुजानगंज ब्लाक के वित्तविहीन विद्यालय शिक्षक महासभा के मंडल संरक्षक की देखरेख में ब्लॉक क्षेत्र के समस्त प्रबंधक, प्रधानाचार्य की उपस्थिति में बैठक की गई । मंडल संरक्षक में प्रमुख रूप से अखिलेश सिंह, डॉक्टर विद्यासागर त्रिपाठी, डॉ विनय कुमार त्रिपाठी, इंदु प्रकाश त्रिपाठी, माताफेर पटेल की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी डॉ प्रमोद के सिंह, ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई, अध्यक्ष पद के नाम का प्रस्ताव मांगा गया जिसमें मंगला प्रसाद गिरी के नाम का प्रस्ताव किया गया, सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । वहीं तहसील अध्यक्ष पद पर संतोष द्विवेदी को जिम्मेदारी सौंपी गई, लालचंद निषाद को मीडिया प्रभारी बनाया गया। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि संघ की तरफ से जो जिम्मेदारी दी गई है, हमेशा समस्त प्रबंधकों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करूंगा, चुनाव के उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं संरक्षक मंडल के संरक्षकों को माला पहनाकर स्वागत किया गया, इस अवसर पर सुजानगंज ब्लाक क्षेत्र के समस्त विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर
next post
मायावती के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने के बयान पर ओमप्रकाश राजभर ने भी कह दी बात