Himachal Pradesh हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, वाहन के पुल से टकराने से पांच लोगों की मौत, सीएम सुखविंदर सिंह ने जताया दुख - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Himachal Pradesh हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा, वाहन के पुल से टकराने से पांच लोगों की मौत, सीएम सुखविंदर सिंह ने जताया दुख

हिमाचल प्रदेश में आज एक और बड़ा सड़क हादसा हो गया। मंडी जिले में रविवार को एक पिकअप वाहन के पुल की रेलिंग से टकरा जाने से उसमें सवार पांच श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि वाहन पंजाब के लुधियाना से मंडी के कामंद में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जा रहा था, उस दौरान ही यह दुर्घटना घटी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गया।


मृतकों की पहचान सुखविंदर, उमेश और सागर के रूप में हुई है, तीनों पंजाब के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले थे, जबकि दो अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आईआईटी मंडी के समीप कमांद में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के निधन एवं एक अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Related posts

VIDEO Tripura Bhagwan Jagannath Rath Yatra दिल दहला देने वाला दुखद हादसा : भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान लोहे से बना विशाल रथ हाईटेंशन तार से टकराया, 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, कई लोग बुरी तरह झुलसे, वीडियो

admin

इस बार अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार मिलेगी बड़ी सुविधा, केंद्र ने किया एलान

admin

28 सितंबर, बुधवार का पंचांग और राशिफल

Leave a Comment