उत्तराखंड पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं शासन ने 15 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।आईपीएस अधिकारी तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें फायर पुलिस अधीक्षक की भी जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ-साथ 14 अन्य आईपीएस अधिकारियों के कार्यभार में भी फिर बदलाव किया गया है। शासन से जारी सूची के अनुसार, कई महत्वपूर्ण पदों पर नई तैनाती की गई है, जिनमें पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, फायर सर्विस, एसआईआरएफ, पीएसी एवं अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों के अधिकारी शामिल हैं।वहीं, IPS करण सिंह नग्न्याल को IG कारागार बनाया गया है । IPS अरुण मोहन जोशी को IG एसडीआरएफ से हटा दिया गया है। IPS नीलेश आनंद भरणे को IG PAC बनाया गया है। IPS सुनील कुमार मीणा को IG जीआरपी से हटा दिया गया है। IPS योगेंद्र सिंह रावत को आईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. IPS निवेदिता कुकरेती को DIG एसडीआरएफ बनाया गया है।

IPS सरिता डोभाल को एसपी एटीएस बनाया गया
IPS यशवंत सिंह को कमांडेंट आईआरबी प्रथम रामनगर बनाया गया है। IPS तृप्ति भट्ट को SP फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IPS रामचंद्र राजगुरु को SP पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। IPS सरिता डोभाल को SP एटीएस बनाया गया है। IPS हरीश वर्मा को कमांडेंट 40वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया है।

