प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार शाम को वाराणसी में सुरक्षा में उस समय चूक हो गई जब वह वापस राजधानी दिल्ली जा रहे थे। पीएम मोदी कार्यक्रम समापन के बाद जब वाराणसी के रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे इस दौरान एक युवक उनके काफिले के आगे कूद गया। उसके बाद वहां मौजूद पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी और पुलिस वालों ने युवक को दौड़कर पकड़ लिया। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पकड़े गए युवक से एसपीजी पूछताछ करने में जुटी हुई है। काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने 3 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार क्रिकेट स्टेडियम का आधारशिला रखी। पीएम मोदी वाराणसी में दोपहर करीब 12:30 पहुंचे थे। शाम करीब 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

वाराणसी में पीएम मोदी खुली जीप में घूमे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की रखी नींव–
शनिवार 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी यहां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री जैसे पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक बार फिर से मुझे वाराणसी आने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिव को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे।खुली जीप में PM मोदी के साथ सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन किया। जनसभा वाली जगह को 24 ब्लॉक में बांटा गया है।
सभी ब्लॉकों के बीच से एक गलियारा बनाया गया। गलियारे के जरिए पीएम मोदी और सीएम योगी खुली जीप में कार्यकर्ताओं तक पहुंचे। गंजारी में विशाल जनसभा से मोदी मिशन-2024 का शंखनाद किया।इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है। उन्होंने कहा कि काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पाएंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।
स्टेडियम के शिलान्यास में शामिल होने आए सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचे। बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और सचिन के ज्योतिषाचार्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय और मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व क्रिकेटरों को मंदिर कॉरिडोर में घुमाया। पीएम मोदी हजारों महिलाओं को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा करोड़ों की सौगात भी काशी को दी, जिसमें एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अटल आवासीय विद्यालय शामिल हैं। पीएम मोदी ने रुद्राक्ष सेंटर में 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इसे 1,115 करोड़ रुपए की लागत से 16 मंडलों में बनाया गया है। जिन 16 मंडलों में इसे बनाया गया है, उनमें वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, लखनऊ, अयोध्या, बुलंदशहर (मेरठ), गोंडा, गोरखपुर, ललितपुर (झांसी), प्रयागराज, सोनभद्र (मीरजापुर), मुजफ्फरनगर (सहारनपुर), बांदा, अलीगढ़, आगरा, कानपुर शामिल हैं।