अग्निपथ स्कीम में और बढ़ाई गई बड़ी सुविधाएं, जारी की नई गाइडलाइन - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

अग्निपथ स्कीम में और बढ़ाई गई बड़ी सुविधाएं, जारी की नई गाइडलाइन

(Agneepath scheme) केंद्र सरकार सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम में  कई सुविधाओं को बढ़ाती जा रही है। शनिवार को गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों को अपने यहां नौकरियों में 10% आरक्षण का एलान किया था। 

अब एयर फोर्स ने भी अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरों की भर्ती के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी की गई इस गाइडलाइन में चार साल की सेवा के दौरान अग्निवीरों की वायुसेना की ओर से कई सुविधाएं दी जाएंगी जो स्थायी वायुसैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार ही होगी। एयरफोर्स की वेबसाइट पर अपलोड की जानकारी के अनुसार अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी। ये सुविधाएं एक रेगुलर सैनिक को मिलती हैं‌। अग्निवीरों को सेवा काल के दौरान ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा। इसके अलावा उन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी‌ । उनके लिए मेडिकल लीव की व्यवस्था अलग है। अग्निवीरों को सीएसडी कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी। अगर दुर्भाग्यवश किसी अग्निवीर की सर्विस (चार साल) के दौरान अगर मृत्यु होती है तो उसके परिवार को इन्श्योरेंस कवर मिलेगा। इसके तहत उसके परिवार को करीब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।वायुसेना के अनुसार अग्निवीर सम्मान और अवॉर्ड के हकदार होंगे। अग्निवीरों को वायुसेना की गाइडलाइंस के अनुसार ऑनर्स और अवॉर्ड दिया जाएगा। वायुसेना में भर्ती के बाद अग्निवीरों को सेना की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी। 

यह है गाइडलाइन–

Related posts

कांग्रेस से इस्तीफा देकर कुछ देर बाद ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री

admin

देश में एक और उपलब्धि, “हाइड्रोजन और एयर से चलने वाली बस हुई लॉन्च” देखें वीडियो

admin

याद आए युगपुरुष, अपने उसूलों-आदर्शों के साथ राजनीति के सिद्धांतों पर रहे ‘अटल’

admin

Leave a Comment