टला बड़ा हादसा : घटना की जानकारी लेने पहुंचे एसएसपी-एसडीएम, सीओ "जहरीली गैस से हुए बेहोश", अस्पताल में भर्ती कराया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

टला बड़ा हादसा : घटना की जानकारी लेने पहुंचे एसएसपी-एसडीएम, सीओ “जहरीली गैस से हुए बेहोश”, अस्पताल में भर्ती कराया

आज सुबह उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक ऐसी घटना घटी जिसमें पुलिस, प्रशासन के अधिकारी बेहोश हो गए। बता दें कि सुबह करीब 4 बजे उत्तराखंड के रुद्रपुर आजाद नगर वार्ड नंबर 4 में जहरीली गैस रिसाव होने की वजह से मोहल्ले में कई लोग बेहोश हो गए। इसकी जानकारी पाकर एसएसपी, एसडीएम और सीओ समेत तमाम लोग घटना का जायजा लेने पहुंचे लेकिन जहरीली गैस का इन अधिकारियों पर भी असर हो गया। यह घटना जिस समय हुई उस समय आधे लोग नींद में सोए हुए थे। जब गैस का रिसाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा तब मोहल्ले के लोगों में दम घुटने लगा । पहले तो कोई समझ नहीं पाया घटना क्या है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ एसडीआरएफ, दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई है। इन पर भी जहरीली गैस का असर हुआ। एसडीएम बताया जा रहा है कि एसडीएम, सीओ समेत 32 लोग बेहोश हो गए ।

यह भी पढ़ें– अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अब विश्व में सबसे रईस बनने में दो कदम पीछे, तीसरे स्थान पर पहुंचे👇👇

बताया जा रहा है कि एसएसपी पर भी जहरीली गैस का असर हुआ है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसडीएम किच्छा, कौस्तुभ मिश्रा मुख्य अग्निशमन अधिकारी बंश लाल यादव, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ यातायात के गनर भुवन चंद्र, एसडीआरएफ के इंचार्ज बालम सिंह समेत 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है उत्तराखंड के रुद्रपुर मोहल्ला आजादनगर में करीब चार बजे कबाड़ीवाला गैस सिलेंडर काट रहा था। इस बीच गैस का रिसाव होने पर उस पर कपड़ा डालकर फरार हो गया। इधर तेज गैस के रिसाव से मोहल्ले भर में हड़कंप मच गया। करीब 300 परिवारों वाले मोहल्ले में घरों में लोग ताला लगाकर सुरक्षित स्थानों पर निकल लिए। घटना के बाद कबाड़ीवाला फरार हो गया। अमोनिया, क्लोरिन या नाइट्रोजन गैस के रिसाव हुआ है। एडीएम ने कहा कि अवैध भंडारण के विरुद्ध जांच की जाएगी। जिला अस्पताल के आईसीयू में सीएमओ डा. सुनीता रतूड़ी चुफाल, वहीं, एडीएम ललित नारायण मिश्र का कहना है कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और इंडस्ट्रियल सेफ्टी टीम ने मौके पर पहुंच कर गैस सिलेंडर को खाली स्थान पर पहुंचाया और सिलेंडर को डिस्पोज किया। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। इसके अलावा एसपी क्राइम और राजस्व की टीम को कबाड़ का व्यापार करने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। इलाके में अवैध रूप से चल रहे ऐसे कार्यों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

Related posts

Uttrakhand budget उत्तराखंड की धामी सरकार ने भारी भरकम पेश किया बजट, पहली बार एक लाख करोड़ से अधिक का पेश हुआ बजट, राज्य के विकास में आएगी तेजी

admin

उत्तराखंड के ऋषिकेश में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई

admin

उत्तराखंड में भारी बारिश जारी किया अलर्ट, राज्य के सभी जिलों में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल

admin

Leave a Comment