Video Prayagraj Mahakumbh Fire : प्रयागराज के महाकुंभ के लगी भीषण आग, मेला क्षेत्र में लगे 50 टेंट जलकर राख, कई सिलेंडर फटे, मची भगदड़, लाखों रुपए का नुकसान, घटनास्थल पर सीएम योगी पहुंचे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

Video Prayagraj Mahakumbh Fire : प्रयागराज के महाकुंभ के लगी भीषण आग, मेला क्षेत्र में लगे 50 टेंट जलकर राख, कई सिलेंडर फटे, मची भगदड़, लाखों रुपए का नुकसान, घटनास्थल पर सीएम योगी पहुंचे

 


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में रविवार 18 जनवरी दोपहर तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। योगी सरकार और पुलिस प्रशासन आने वाले मौनी अमावस्या की तैयारियों में लगे हुए थे। लेकिन आज दोपहर बाद प्रयागराज के मेला क्षेत्र में एक दुखद घटना हो गई।

 

 

महाकुंभ के 7वें दिन रविवार को मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज भीषण आग लग गई। ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है। बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी।

 

 

आग ने और टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट होने लगे। अब तक 180 टेंट जल गए। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी। फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है।

हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे हैं। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था। जानकारी पाकर प्रयागराज में योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला में अग्निकांड स्थल पर पहुंचे ।

यह भी पढ़ें —

 

 

 

 

 


गंगा पुल के दाहिने तरफ महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

 

 

आग लगने से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए श्रद्धालु काफी सहम गए। हालांकि, महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुए इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों के माल का नुकसान हुआ है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।रिपोर्ट के मुकाबिक, महाकुंभ मेले के सेक्टर नं-19 पुल नंबर 12 के निकट झूंसी रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस कैंप में आग लगी है।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है। कैंप में खाना बनाया जा रहा था, जिस दौरान सिलेंडर फट गया। इसके बाद वहां आग लग गई। आग ने फैलते-फैलते 20-25 टेंट को अपनी जद में ले लिया। इसे बुझाने के लिए दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि जिस कैंप में आग लगी है उसमें 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे।

पौष पूर्णिमा स्नान के साथ प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ मेले का आगाज हो गया था। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु 12 साल बाद लगने वाले कुंभ में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा खयाल रखा जा रहा है। सुरक्षा के सभी इंतजाम वहां किए गए हैं।

 

 

महाकुंभ में आग की घटना के बाद यूपी सरकार का दिशानिर्देश

महा कुंभ की भीषण आग की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। अपने इस दिशानिर्देश में सरकार ने समयपूर्व चेतावनी जारी करने पर जोर दिया है। आग की घटनाओं पर सरकार ने लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है। सरकार ने कहा है कि मेले में आग की कोई घटना देखने या किसी भी आपात स्थिति का सामना होने की स्थिति में लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। आग की घटनाओं पर सरकार ने लोगों से सतर्क और सजग रहने की अपील की है।

सरकार ने कहा है कि मेले में आग की कोई घटना देखने या किसी भी आपात स्थिति का सामना होने की स्थिति में लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। सरकार ने इस तरह की घटनाओं की जानकारी 112, 1920, 1090 पर दने की अपील की है। दिशानिर्देश में आग जैसी आपात स्थिति पैदा होने पर लोगों से शांत रहने और खुद को खतरे में डाले बिना अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। साथ ही आग लगने पर सबसे नजदीक निकासी मार्ग के बारे में जानकारी रखने के लिए कहा गया है।

Related posts

Amritpal arrested 36 दिनों से फरार चल रहा भगोड़ा वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने मोगा जिले से किया अरेस्ट

admin

17 मार्च, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

बंगाली फिल्म इंडस्ट्रीज की मशहूर अभिनेत्री एंड्रिला शर्मा का 24 साल की आयु में निधन

admin

Leave a Comment