Mahakumbh 2025 : आस्था का महाकुंभ, संगम नगरी में दिखाई दिया अद्भुत नजारा, पहले दिन एक करोड़ 65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, भक्तों पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा - Daily Lok Manch
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म

Mahakumbh 2025 : आस्था का महाकुंभ, संगम नगरी में दिखाई दिया अद्भुत नजारा, पहले दिन एक करोड़ 65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, भक्तों पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा





उत्तर प्रदेश के संगम नगरी में आस्था के महाकुंभ की शुरुआत सोमवार 13 जनवरी से शुरू हो चुकी है। तड़के से संगम पर स्नान शुरू हो गया था। जो रात तक जारी है। मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर  करोड़ों लोग डुबकी लगाएंगे। संगम नगरी में दिखाई दिया अलौकिक और अद्भुत नजारा। हर कोई भक्ति में रंगा नजर आया। महाकुंभ के पहले दिन वाले सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 44 घाटों पर शाम 6 बजे तक 1 करोड़ 65 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। भक्तों पर हेलिकॉटर से फूलों की वर्षा की गई। सोमवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई। हेलीकॉप्टर से सभी घाटों और अखाड़ों पर स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई।

गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम के नारे लगाए। गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई थी। महाकुम्भ के सभी स्नान पर्वों पर पुष्प वर्षा कराने की तैयारी की गई है। प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 कुंतल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने की तैयारी है, जिसकी श्रृंखला में पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा स्नान पर सोमवार को श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं गई। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। यह वही संयोग है, जो समुद्र मंथन के दौरान बना था।विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी तादाद में कुंभ में स्नान करने पहुंचे। प्रशासन के मुताबिक, जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों से भक्त पहुंचे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। संगम पर एंट्री के सभी रास्तों पर भक्तों की भीड़ है। वाहनों की एंट्री बंद है। श्रद्धालु बस और रेलवे स्टेशन से 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिसकर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं।सीएम योगी ने सोमवार शाम X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुंभ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.65 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य अर्जित किया।

प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद!

Related posts

Gujarat assembly election first phase voting : गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान हुआ शुरू

admin

18 जनवरी मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Nari Shakti Vandan Law नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून बना, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

admin

Leave a Comment