Madhya Pradesh Chattisgarh Assembly Election BJP Condidates Name Announced : भाजपा हाईकमान ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित, एमपी में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 नामों का किया एलान, देखें लिस्ट - Daily Lok Manch BJP Madhya Pradesh Chattisgarh Assembly Election Condidates Name Announced
March 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Madhya Pradesh Chattisgarh Assembly Election BJP Condidates Name Announced : भाजपा हाईकमान ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित, एमपी में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 नामों का किया एलान, देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कुल 39 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। ओबीसी नेता प्रीतम लोधी को पीछोर से टिकट मिला है। वहीं, गोहद से लाल सिंह आर्य को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह को टिकट दिया गया है। भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट मिला है। महेश्वर से राजकुमार मेव को टिकट मिला है। मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। पार्टी ने आज 39 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं भाजपा ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा के अध्यक्षता में की गई है। बता दें कि इस साल के अंत में छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए सभी प्रमुख पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब बीजेपी ने अपने पहले 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

इसमें प्रेम नगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर शकुंतला सिंह , रामानुजगंज से रामविचार नेताम, लुण्ड्रा प्रबोज भींज, खरसिया से महेश साहू धर्मजागढ़ से हरिश्चंद्र राठिया, कोरबा से लखन लाल देवांगन मरवाही से प्रणव कुमार अमर पक्षी सरायपाली से सरला कोसरिया खल्लारी से अलका चंद्राकर अभनपुर से इंद्र कुमार साहू राजिम से रोहित साहू सिवाहा से श्रवण मरकाम डौंडीलोहारा से देव लाल हलवा ठाकुर, पाटन से विजय बघेल सांसद खैरागढ़ से विक्रम सिंह खुद जी से गीता घटी साहू मौला मानपुर से संजीव शाह कांकेर से आसाराम नेम बस्तर से मनीराम कश्यप शामिल हैं।

मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ज़्यादातर रिज़र्व, अनुसूचित जाति जनजाति की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी ने भोपाल उत्तर और मध्य विधानसभा सीट के लिए टिकट तय कर दिए हैं। इन सीटों पर ध्रुव नारायण सिंह और पूर्व महापौर आलोक शर्मा चुनाव लड़ेंगे। प्रीतम सिंह लोधी को भी पिछोर से टिकट दिया गया है।
प्रत्याशियों की लिस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC)की बैठक के एक दिन बाद आई है। सीईसी उम्मीदवारों के चयन और चुनाव रणनीति व तैयारी के लिए पार्टी की ओर से निर्णय लेने वाली संस्था है।

मध्य प्रदेश में इन जगहों पर नाम हुए फाइनल

सबलगढ़- सरला विजेंद्र रावत, सुमावली-अदली सिंह कंसाना, गोहद-लाल सिंह आर्य, पीछोर-प्रीतम लोधी, चाचौड़ा-प्रियंका मीणा, चंदेरी-जग्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा-वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर-कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर-ललिता यादव, पथरिया-लखन पटेल, गुन्नौर- राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट-सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़- हीरा सिंह श्याम, बड़वारा-धीरेंद्र सिंह, बरगी-नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व-अंचल सोनकर, शाहपुरा- ओमप्रकाश धुर्वे, बिछिया- विजय आनंद मरावी, बैहर-भगत सिंह नेताम, लांजी-राजकुमार कर्राये, बरघाट-कमल मस्कोल, गोटेगांव-महेंद्र नागेश, सौसर- नानाभाऊ मोहोड, पांढुर्णा-प्रकाश उइके, मुल्ताई-चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही- महेंद्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर- आलोक शर्मा, भोपाल मध्य-ध्रुव नारायण सिंह, सोनकच्छ-राजेश सोनकर, महेश्वर-राजकुमार मेव, कसरावद-आत्माराम पटेल, अलीराजपुर-नागर सिंह चौहान, झाबुआ- भानू भूरिया, पटेलावद- निर्मल भूरिया, कुक्षी- जयदीप पटेल, धरमपुरी- कालू सिंह ठाकुर, राऊ- मधु वर्मा, तराना-ताराचंद गोयल और घाटिया से सतीश मालवीय को उम्मीदवार बनाया है।

छत्तीसगढ़ में इन जगहों पर नाम हुए फाइनल

प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी 2 भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े (महिला) 3 प्रतापपुर (अजजा) शकुंतला सिंह पोर्थे (महिला) 4 रामानुजगंज (अजजा) रामविचार नेताम 5 लुन्द्र (अजजा) प्रबोज भींज 6 खरसिया महेश साहू 7 धर्मजागढ़ (अजजा) हरिश्चन्द्र राठिया 8 कोरबा लखनलाल देवांगन 9 मरवाही (अजजा) प्रणव कुमार मरपच्ची 10 सरायपाली (अजा) सरला कोसरिया (महिला) 11 खल्लारी अलका चंद्राकर (महिला) 12 अभानपुर इन्द्रकुमार साहू 13 राजिम रोहित साहू 14 सिहावा (अजजा) श्रवण मरकाम 15 दौंडी लोहारा (अजजा) देवलाल हलवा ठाकुर 16 पाटन विजय बघेल (दुर्ग सांसद) 17 खैरागढ़ विक्रांत सिंह 18 खुज्जी गीता घासी साहू (महिला) 19 मोहला-मानपुर (अजजा) संजीव साहा 20 कांकेर (अजजा) आशाराम नेताम 21 बस्तर (अजजा) मनीराम कश्यपमहिलाओं को भी दी गई प्राथमिकताभाजपा ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची में पांच-पांच महिलाओं को भी शामिल किया है।

Related posts

मंगलवार शाम 8 बजे तक प्रमुख खबरों की यह रहीं सुर्खियां, जानिए एक नजर में–

admin

Champions Trophy IND Vs NZ Won India : न्यूजीलैंड को हराकर भारत बना चैंपियन, टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट 12 साल बाद जीता, इस बार चौका लगाकर जीत हासिल की, देखिए वीडियो

admin

Haevy Rain VIDEO बारिश से कई राज्यों में हाहाकार : भारी बारिश में दर्जनों गाड़ियां नाव की तरह नदी में बह गई, तेज बहाव में दो पुल और हाईवे का एक हिस्सा भी बहा, देखें खौफनाक वीडियो, भारी तबाही, कई लोगों की गई जान

Editor's Team

Leave a Comment