इस बार उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में शिक्षा का प्रारूप बदलने जा रहा है। आगामी सत्र में मदरसों में कई परिवर्तन दिखाई देंगे। बता दें कि योगी सरकार के मदरसों में चलाए जा रहे सुधार अभियान में आज यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने कई अहम फैसले किए। मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई । बता दें कि अब मदरसा शिक्षा परिषद ने राज्य के सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है। 11 मई से शुरू होने वाले नए शिक्षण सत्र में कक्षाएं प्रारंभ होने से पहले अन्य दुआओं के साथ ही राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य होगा। इसके साथ मीटिंग में मदरसा बोर्ड में अब छह प्रश्नपत्रों की परीक्षा होगी। इसमें बेसिक शिक्षा की तर्ज पर कक्षा 1 से 8 तक के पाठ्यक्रम में दीनियात के अलावा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र होंगे। इसी तरह सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी) में अरबी-फारसी साहित्य के साथ दीनियात शामिल करते हुए एक विषय रखा जाएगा। बाकी हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र अलग होंगे। यह फैसला मदरसा शिक्षा परिषद ने ऐसे समय पर लिया है जब योगी शुक्रवार को यूपी की कमान संभालने जा रहे हैं।