VIDEO Mayawati Birthday Cake केक देख खोया आपा : बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिवस मनाने पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता केक पर झपटे, खूब मची लूट और मारपीट, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश

VIDEO Mayawati Birthday Cake केक देख खोया आपा : बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिवस मनाने पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता केक पर झपटे, खूब मची लूट और मारपीट, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

आज बात करेंगे बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की। भारतीय राजनीति में मायावती जब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री हुआ करती थीं तब वह हर साल 15 जनवरी को अपना जन्म दिवस शाही अंदाज में मनाया करती थीं। पार्टी कार्यकर्ता से लेकर नेता और तमाम मंत्री नोटों की माला पहनाने के लिए लाइन में लगे रहते थे। लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती । काफी लंबे समय से मायावती की राजनीति ठंडी पड़ी हुई है। मौजूदा समय में यूपी में बसपा का एक विधायक ही है। ‌ इसके साथ मायावती से उनका परंपरागत दलित वोटर भी उनसे दूर हो गया है। कल 15 जनवरी को मायावती ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना 67वां जन्म दिवस मनाया। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मायावती के जन्मदिवस पर पहले जैसी रंगत नहीं दिखाई दे रही है। इस बार मायावती ने बहुत ही सादगी पूर्ण अपना जन्म दिवस मनाया। लेकिन एक तस्वीर ऐसी आई जो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। ‌ यूपी के संभल में बसपा के कार्यकर्ता और नेता मायावती का जन्म दिवस मना रहे थे। इस दौरान बड़ा केक काटा जाना था। ‌केक को देखकर वहां पर मौजूद सैकड़ों लोगों में लूट मच गई। मायावती का जन्म दिवस मनाने आए कार्यकर्ता और नेता केक पर ही टूट पड़े।

इस दौरान वहां पर लोगों में केक लेने की छीनाझपटी भी मच गई। इस दौरान वहां पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता दोनों हाथों से भर-भर केक लेकर भागने लगे। इस दौरान कुछ का कार्यकर्ता गिर भी गए। ‌वहीं मार्केट की भी नौबत आ गई। संभल में मायावती के जन्मदिवस पर केक की लूट और छीना झपटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अब आइए जान लेते हैं संभल जिले के बारे में। बता दें कि संभल एक पुराना उपनिवेश है जो मुस्लिम शासन के समय भी महत्वपूर्ण था व सिकंदर लोदी की 15वीं सदी के अंत व 16वीं सदी के शुरू में प्रांतीय राजधानियों में से एक था। यह प्राचीन शहर एक समय महान चौहान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की राजधानी भी था । यूपी की बसपा सरकार में मायावती ने संभल को 28 सितंबर, 2011 को नया जिला बनाया था। पहले संभल मुरादाबाद जिले में आता था। वहीं संभल जिले के चंदौसी में पांच दशक से भव्य गणेश मेले का आयोजन किया जाता है। मेले को देखने के लिए देश-विदेश के लोग उत्सुक रहते हैं। हर साल तमाम विदेशी पर्यटक भी मेला देखने आते हैं। मेले में झांकियों के साथ निकलने वाली रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र रहती है।

Related posts

Horoscope Punchang 26 October 26 अक्टूबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Balasore train Accident CBI बालासोर में भीषण रेल हादसा : सीबीआई ने तीन रेल अधिकारियों को किया अरेस्ट

admin

यूपी में भाजपा सांसद ने अब इस जिले की डीएम को हटाने के लिए खोला मोर्चा

admin

Leave a Comment