भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने कुल 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। ये सभी प्रत्याशी तमिलनाडु से हैं। बीजेपी की इस लिस्ट में तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाली तमिलिसाई सौंदर्यराजन का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने बीजेपी ने इस लिस्ट में चेन्नई साउथ से डॉ तमिलिसाई सौंदर्यराजन, चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी सेल्वम, वल्लौर से एसी शनमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, नीलगिरी से डॉ एल मुरुगन, कोयंबटूर से के अन्नामलाई, पेरमबलूर से टीआर पैरीवेंदर, कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णनन और थूथूकुक्डी से नैनर नागेंद्रन के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने पहली लिस्ट 2 मार्च को जारी की थी। इसमें 195 कैंडिडेट्स का एलान किया था। पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नाम थे। वहीं, भाजपा की दूसरी लिस्ट 13 मार्च को आई थी, जिसमें 72 नाम थे। इसमें नागपुर से नितिन गडकरी, मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल और हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को टिकट दिया गया है। पार्टी अब तक 276 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है।
previous post
next post