दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर कर्नल विजय रावत आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बताया जा रहा है कि वे उत्तराखंड से चुनाव लड़ सकते हैं। विजय रावत ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। उसके बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि पिछले महीने आठ दिसंबर को देश के पहले मुख्य चीफ स्टाफ जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे।

