देश के महान योद्धा को अंतिम विदाई, जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

देश के महान योद्धा को अंतिम विदाई, जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि


देश के महान योद्धा और देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत आज राजधानी दिल्ली में अपने अंतिम सफर पर निकले। इस दौरान हजारों लोग उपस्थित रहे। अपने जनरल की अंतिम विदाई के दौरान सभी की आंखें नम थी। शुक्रवार शाम 5:15 पर जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका का राजधानी दिल्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की पार्थिव देह को एक ही चिता पर अंतिम विदाई दी गई। दोनों बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने एकसाथ उन्हें मुखाग्नि दी। जीवन यात्रा की तरह जनरल रावत की अंतिम यात्रा भी अभूतपूर्व रही। जिस पत्नी के साथ अग्नि के सात फेरे लिए थे, मुखाग्नि तक उसके साथ रहे। जनरल रावत की अंतिम यात्रा भावुक कर देने वाली रही। सेना के किसी सर्वोच्च अफसर की अंतिम यात्रा के लिए शायद ही कभी ऐसी भीड़ उमड़ी हो। पूरे रास्ते पर लोगों ने फूल बरसाए और शव वाहन के साथ-साथ तिरंगा लेकर दौड़े। नारे लगाते रहे, जनरल बिपिन रावत अमर रहें। अंतिम संस्कार के दौरान भी आर्मी कैंट भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा। तीनों सेनाध्यक्षों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल रावत को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई और इस दौरान 800 मिलिट्री पर्सनल मौजूद थे। वही आज सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

Related posts

Gujarat, Himachal, Delhi MCD elections Shocking polls results : सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे: विभिन्न चुनावी एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल्स ने हिमाचल-गुजरात और दिल्ली एमसीडी के बताए नतीजे, देखें किस राज्य में कौन सी पार्टी की बन रही सरकार, देखें एक नजर

admin

पीएम मोदी मुंबई में इंडिया मेरीटाइम वीक 2025 में होंगे शामिल : सर्बानंद सोनोवाल

admin

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी लिस्ट

admin

Leave a Comment