Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा भरभरा कर बह गया  - Daily Lok Manch
November 22, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा भरभरा कर बह गया 

हिमाचल प्रदेश में पिछले 1 महीने से बारिश और भूस्खलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने बारिश और भूस्खलन में हिमाचल में भारी तबाही मचाई। बारिश की वजह से एक बार फिर चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे- 05 बंद हो गया है. परवाणू में चक्की मोड़ के पास भारी भूस्खलन होने की वजह से सड़क अवरुद्ध हो गई है. चक्की मोड़ के नजदीक हुआ भूस्खलन इतना खतरनाक था कि इसकी वजह से करीब 40 मीटर सड़क ही ढह गई। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन अगस्त से लेकर सात अगस्त तक एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना जाहिर की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन और चार अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी और शिमला जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चंबा, ऊना, हमीरपुर और कुल्लू जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी न होने पर यात्रा न करें. इसके अलावा लोगों से नदी-नालों के नजदीक न जाने की भी अपील की गई है.

Related posts

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आज तीन बार फोन करके दी गई जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

admin

हाथ मलती रह गई आम आदमी पार्टी, भाजपा ने खेला अपना सियासी दांव, सरबजीत कौर को बनाया मेयर

admin

तवांग के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब

admin

Leave a Comment