Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा भरभरा कर बह गया  - Daily Lok Manch
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा भरभरा कर बह गया 

हिमाचल प्रदेश में पिछले 1 महीने से बारिश और भूस्खलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने बारिश और भूस्खलन में हिमाचल में भारी तबाही मचाई। बारिश की वजह से एक बार फिर चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे- 05 बंद हो गया है. परवाणू में चक्की मोड़ के पास भारी भूस्खलन होने की वजह से सड़क अवरुद्ध हो गई है. चक्की मोड़ के नजदीक हुआ भूस्खलन इतना खतरनाक था कि इसकी वजह से करीब 40 मीटर सड़क ही ढह गई। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन अगस्त से लेकर सात अगस्त तक एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना जाहिर की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन और चार अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी और शिमला जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चंबा, ऊना, हमीरपुर और कुल्लू जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी न होने पर यात्रा न करें. इसके अलावा लोगों से नदी-नालों के नजदीक न जाने की भी अपील की गई है.

Related posts

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर सियासी बवाल, शिवसेना-मनसे कांग्रेस, एनसीपी के साथ भाजपा ने भी विरोध जताते हुए महाराष्ट्र का अपमान बताया, देखें वीडियो

admin

खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के अतिरिक्त सचिव को किया सस्पेंड, बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में दिया था बयान

admin

PSLV-C56 Rocket Mission Video इसरो की फिर बड़ी उपलब्धि : 7 सैटेलाइट ले जाने वाला PSLV-C56 बाहुबली रॉकेट ने भरी उड़ान, सफलतापूर्वक स्थापित

admin

Leave a Comment