हिमाचल प्रदेश में पिछले 1 महीने से बारिश और भूस्खलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले महीने बारिश और भूस्खलन में हिमाचल में भारी तबाही मचाई। बारिश की वजह से एक बार फिर चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे- 05 बंद हो गया है. परवाणू में चक्की मोड़ के पास भारी भूस्खलन होने की वजह से सड़क अवरुद्ध हो गई है. चक्की मोड़ के नजदीक हुआ भूस्खलन इतना खतरनाक था कि इसकी वजह से करीब 40 मीटर सड़क ही ढह गई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन अगस्त से लेकर सात अगस्त तक एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना जाहिर की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने तीन और चार अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी और शिमला जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा चंबा, ऊना, हमीरपुर और कुल्लू जिला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी न होने पर यात्रा न करें. इसके अलावा लोगों से नदी-नालों के नजदीक न जाने की भी अपील की गई है.