Landslide in Rudraprayag: उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश और लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ धाम यात्रा प्रभावित हुई है। रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मंगलवार शाम गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच भूस्खलन हो गया। जिसके चलते केदारनाथ यात्रा को दो से तीन दिन के लिए रोक दिया गया है। भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा, बोल्डर और पत्थर आ गए हैं। जिसके चलते रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। सड़क पर गिरे मलबे को हटाने के लिए कार्य जारी है।
सड़क पर मलबा और बोल्डर्स से रोड बंद
रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर करीब 1.5 किमी दूर पहाड़ से सड़क पर भारी मलबा और बोल्डर्स आ गए हैं। जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बताया गया है कि रातभर हुई बारिश के कारण रुक-रुक कर पत्थर गिरने की घटना ही होती रही। जिससे सड़क का लगभग 50 से 60 मीटर हिस्सा मलबे से ढक गया है। रोड के वॉशआउट होने की आशंका भी जताई जा रही है।