कल 16 अगस्त को पूरे देश भर में मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी । कृष्ण मंदिरों में उत्सव और उल्लास होगा खास । भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन ‘जन्माष्टमी’ को मनाने के लिए मथुरा और वृंदावन सजकर तैयार है। देश के अलग-अलग शहरों के अलावा दुनियाभर से श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे। श्री कृष्ण जन्मस्थान के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, अयोध्या, काशी और प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में उत्सव के लिए जबरदस्त तैयारी की गई है।
अनुमान जताया जा रहा है कि इस बार लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं के मथुरा-वृंदावन आने की उम्मीद है। मथुरा और वृंदावन के होटलों में ऋद्धालु पहले से ही बुकिंग करा चुके हैं।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी पर मथुरा आएंगे। सबसे पहले सीएम योगी सुबह लगभग 11:25 बजे यूनिवर्सिटी एवं गौ अनुसंधान संस्थान पहुंचेंगे और इसके बाद हेलीपैड से लगभग 11.35 बजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाएंगे।