(Keshav Prasad Maurya, Akhilesh Yadav tweet) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच किसी न किसी मुद्दे पर तकरार हो ही जाती है। पिछले महीने 24 मई से 31 मई तक प्रदेश में विधानसभा बजट सत्र के दौरान दोनों नेताओं की सदन में जमकर तकरार हुई थी। एक फिर से केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर आमने सामने हैं। दरअसल शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में पैगंबर मोहम्मद मामले को लेकर दंगाइयों ने सड़क पर उतर कर खूब हिंसा की। जिसके बाद यूपी पुलिस ने दंगाइयों की पहचान कर पकड़कर थाने ले आई। इसी मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किसी हवालात में दंगाइयों की पुलिस पिटाई का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया। इसके साथ आज प्रयागराज में हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर पर बुलडोजर चलाने पर अखिलेश यादव ने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘ये कहां का इंसाफ है कि जिसकी वजह से देश में हालात बिगड़े और दुनिया भर में सख़्त प्रतिक्रिया हुई वो सुरक्षा के घेरे में हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को बिना वैधानिक जांच पड़ताल बुलडोज़र से सजा दी जा रही है। इसकी अनुमति न हमारी संस्कृति देती है, न धर्म, न विधान, न संविधान ।
अखिलेश यादव के किए गए इस वीडियो का जवाब आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिया है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पिटाई दंगाइयों-पत्थरबाजों की होती है, दर्द श्री अखिलेश यादव जी को होता है, कारण क्या है’? बता दें कि शुक्रवार को यूपी में हुई हिंसा के बाद पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। सहारनपुर में शनिवार को दो आरोपियों के घर में बुलडोजर चलाया गए थे वहीं आज प्रयागराज में मुख्य आरोपी जावेद के घर पर बुलडोजर चलाकर पूरा तहस-नहस कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने अब तक करीब 300 दंगाइयों को गिरफ्तार भी किया है।