रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मंदिर के भीतर और मंदिर परिसर में मोबाइल और कैमरा पर बैन लगाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं. जिससे धाम में पहुंचने वाले तीर्थ यात्री अच्छे से दर्शन कर सके और उन्हें कोई परेशानी ना हो. साथ ही कोई जबरन मोबाइल या कैमरा ले जाता है तो उस पर जुर्माना लगाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
केदारनाथ मंदिर में मोबाइल बैन की तैयारी-
हर साल केदारनाथ धाम की यात्रा पर लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री पहुंचते हैं. कई बार मंदिर परिसर के भीतर भी भक्त मोबाइल ले जाते हैं, जिससे कई प्रकार की फोटो और वीडियो वायरल होती हैं. साथ ही मंदिर परिसर से कई प्रकार की रील्स वायरल होती रहती हैं. पूर्व में भी मोबाइल के सात ही मंदिर परिसर में रील्स बैन की बात कही गयी थी, लेकिन वो साकार नहीं हो पायी. इस बार जिला प्रशासन व श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति इस योजना पर पहले से ही कार्य कर रहे हैं. मंदिर के भीतर व मंदिर परिसर में मोबाइल कैमरा बैन के साथ ही भारी जुर्माना लगाए जाने की तैयारी की जा रही है.
मोबाइल बैन और जुर्माने की तैयारी- जिलाधिकारी
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि मंदिर समिति के साथ मिलकर मोबाइल बैन करने के साथ ही जुर्माना लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. मंदिर परिसर में मोबाइल का जो भक्त प्रयोग करते हैं या फिर रील्स बनाते हैं, उनके कारण अन्य भक्तों को परेशानी होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. मोबइल बैन व भारी जुर्माने लगाने पर अभी से कार्य योजना बनाई जा रही है.
बैठक में बैन का फैसला हुआ- विजय कपरवान
बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कपरवान ने कहा कि बद्री केदार मंदिर समिति की बैठक में मोबाइल बैन करने का निर्णय लिया गया है. भक्त आस्था लेकर धाम में दर्शनों को आते हैं, लेकिन कुछ लोगों के कारण भक्तों को दर्शन करने में परेशानी होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.

