कर्नाटक हिजाब विवाद ने पकड़ा सियासी तूल, राज्य के स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद, यह है पूरा मामला  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 15, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

कर्नाटक हिजाब विवाद ने पकड़ा सियासी तूल, राज्य के स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद, यह है पूरा मामला 

पिछले दिनों का कर्नाटक के उडुपी जिले से शुरू हुआ हिजाब विवाद राज्य के कई शहरों में फैल गया है। इसे देखते हुए कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार ने पूरे स्कूल कॉलेज 3 दिनों के लिए बंद कर दिए हैं। इसे लेकर सियासी तपिश देश के अन्य हिस्सों में भी महसूस की जा रही है। आज मांड्या में हिजाब पहनी एक लड़की को प्रदर्शनकारी छात्रों ने घेर लिया। लड़के जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। जिसके जवाब में लड़की ने भी अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। वहीं एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कर्नाटक के हिजाब विवाद में कूद गए हैं। अब इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है। ऐसे शुरू हुआ यह पूरा विवाद।पिछले दिनों जनवरी में कर्नाटक के जिले उडुपी में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं ने हिजाब पहनकर एंट्री ली थी। प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने से मना किया था लेकिन वह फिर भी पहन कर आई। उसके बाद से ही हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया था और इससे कई जगहों पर पढ़ाई भी प्रभावित हुई। इस मामले की सियासी तपिश बजट सत्र के दौरान संसद में भी देखने को मिली। 

Related posts

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्राइस्ट स्कूल के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

admin

पीएम मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत, जनसमूह ने लगाए नारे “देखो-देखो कौन आया शेर आया” देखें वीडियो

admin

धूम्रपान फैशन नहीं जानलेवा है, तंबाकू से दूरी बनाए रखिए और स्वस्थ रहिए

admin

Leave a Comment