कर्नाटक हिजाब विवाद ने पकड़ा सियासी तूल, राज्य के स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद, यह है पूरा मामला  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 24, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

कर्नाटक हिजाब विवाद ने पकड़ा सियासी तूल, राज्य के स्कूल-कॉलेज तीन दिनों के लिए बंद, यह है पूरा मामला 

पिछले दिनों का कर्नाटक के उडुपी जिले से शुरू हुआ हिजाब विवाद राज्य के कई शहरों में फैल गया है। इसे देखते हुए कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार ने पूरे स्कूल कॉलेज 3 दिनों के लिए बंद कर दिए हैं। इसे लेकर सियासी तपिश देश के अन्य हिस्सों में भी महसूस की जा रही है। आज मांड्या में हिजाब पहनी एक लड़की को प्रदर्शनकारी छात्रों ने घेर लिया। लड़के जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। जिसके जवाब में लड़की ने भी अल्लाह हू अकबर का नारा लगाया।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। वहीं एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कर्नाटक के हिजाब विवाद में कूद गए हैं। अब इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है। ऐसे शुरू हुआ यह पूरा विवाद।पिछले दिनों जनवरी में कर्नाटक के जिले उडुपी में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं ने हिजाब पहनकर एंट्री ली थी। प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने से मना किया था लेकिन वह फिर भी पहन कर आई। उसके बाद से ही हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया था और इससे कई जगहों पर पढ़ाई भी प्रभावित हुई। इस मामले की सियासी तपिश बजट सत्र के दौरान संसद में भी देखने को मिली। 

Related posts

Delhi Ordinance Bill Law President Draupadi Murmu : केंद्र सरकार के लोकसभा में पारित किए गए “दिल्ली सेवा विधेयक” को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

admin

Tripura Election Voting : त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 50.40% वोटिंग हुई

admin

Sagar dhanker murder case : पहलवान सुशील कुमार को अदालत ने दी अंतरिम जमानत, सागर धनखड की हत्या के आरोप में
तिहाड़ जेल में बंद हैं

admin

Leave a Comment