झाबुआ-अलीराजपुर, रतलाम सीट : भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, कई जगहों पर बांटी गई मिठाई - Daily Lok Manch 
January 29, 2026
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक

झाबुआ-अलीराजपुर, रतलाम सीट : भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, कई जगहों पर बांटी गई मिठाई

झाबुआ । लोकसभा सीट के 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं। झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम सीट से बीजेपी से अनीता नागर सिंह चौहान ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया भारी वोटों से हराया । अनीता की जीत के बाद झाबुआ-रतलाम-अलीराजपुर ने भाजपाइयों में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर मिठाइयां बांटी।  कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत भाजपा के द्वारा किए गए विकास की जीत है । मतदाताओं ने जो भाजपा पर विश्वास जताया है उसकी जीत है। एक बार फिर मतदाताओं ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार विकास करती है। जिसमें भाजपा दिग्गज नेता पूर्व जिला मंत्री पारस जैन द्वारा आतिशबाजी कर अपना उत्साह बढ़ाया मांगीलाल जमनालाल चौधरी, शांतिलाल चौधरी, जगदीश चोयल, शांतिलाल कासवा, शंकर लाल चौहान, वीरेंद्र गोस्वामी, चंद्रशेखर राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बता दें कि रतलाम लोकसभा सीट को पाले झाबुआ लोकसभा सीट के नाम से जाना जाता था। वर्ष 2018 में परिसीमन की बाद यह रतलाम लोकसभा सीट हो गई यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है 2009 में यहां पर हुए चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि इसके अगले चुनाव यानी वर्ष 2014 में उन्हें हर का सामना करना पड़ा । दिलीप सिंह भूरिया ने यहां पर जीत हासिल की थी । दिलीप सिंह भूरिया के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव हुआ 2015 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया ने एक बार फिर यहां पर वापसी की और उन्होंने भाजपा की निर्मला भूरिया को हराया ।

Related posts

USA Attack Venezuela : वेनेजुएला में अमेरिका के हमले पर भड़का रूस, ईरान और क्यूबा; यूरोपीय यूनियन ने ‘झाड़ा पल्ला’

admin

16 सितंबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

Editor's Team

Uttarakhand शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को “शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार” से सम्मानित किया, मुख्यमंत्री धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे, इन शिक्षकों को मिला सम्मान

admin

Leave a Comment