
(JEE advanced IIT Bombay result out) जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मुंबई की ओर से आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के रिजल्ट में आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर (RK Shishir) ने रैंक 1 हासिल की है। आर के शिशिर को 360 में से 314 नंबर मिले हैं। इस बार लड़कियों में आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा (Tanishka Kabra) ने महिला केटेगरी में टॉप किया है। तनिष्का ने कॉमन रैंक लिस्ट में 16वें स्थान प्राप्त किया है। आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल 160038 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 155538 स्टूडेंट्स ने दोनों पेपर दिए। जिनमें से 40712 ने क्वालीफाई किया। यह परीक्षा 28 अगस्त को हुई थी।
यह भी पढ़ें– पिथौरागढ़ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद सीएम धामी ने आज हेलीकॉप्टर से किया निरीक्षण, राहत बचाव के दिए निर्देश