अगले पांच साल में जापान भारत में 3.2 लाख करोड़ का निवेश करेगा, दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 12, 2024
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

अगले पांच साल में जापान भारत में 3.2 लाख करोड़ का निवेश करेगा, दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर

जापान के प्रधानमंत्री बनने के बाद फुमियो किशिदा पहली बार भारत पहुंचे। राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया। दो दिन के अपने दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने भारत के साथ दोस्ती के साथ व्यापारिक क्षेत्र में भी सहयोग देने का एलान किया । शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी की जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ हुई बैठक के बाद भारत और जापान के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। जापान ने 2014 में की गई निवेश प्रोत्साहन साझेदारी के तहत भारत में 3,20,000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच वार्ता के बाद जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए सतत विकास पहल की घोषणा की। बता दें कि जापान लंबे समय से भारत के शहरों के बुनियादी ढांचे के विकास और बदलाव में मदद कर रहा है। इसमें हाईस्पीड रेलवे भी शामिल है, जिसके तहत मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का संचालन शामिल है। इससे पहले पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा के बीच हैदराबाद हाउस में बातचीत हुई ।

Related posts

USA FBI Chief Appointment अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतीय मूल के नागरिक को दिया शक्तिशाली पद


admin

UPS मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी, जानिए क्या है नई योजना, राज्य सरकारें भी कर सकते हैं लागू

admin

पैगंबर मोहम्मद मामले में इस्लामिक देशों के विरोध के बीच इस देश ने समर्थन करते हुए कहा, भारत को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं

admin

Leave a Comment