जापान के प्रधानमंत्री बनने के बाद फुमियो किशिदा पहली बार भारत पहुंचे। राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया। दो दिन के अपने दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने भारत के साथ दोस्ती के साथ व्यापारिक क्षेत्र में भी सहयोग देने का एलान किया । शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता की। प्रधानमंत्री मोदी की जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ हुई बैठक के बाद भारत और जापान के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। जापान ने 2014 में की गई निवेश प्रोत्साहन साझेदारी के तहत भारत में 3,20,000 करोड़ रुपये के निवेश लक्ष्य की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के बीच वार्ता के बाद जापान ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए सतत विकास पहल की घोषणा की। बता दें कि जापान लंबे समय से भारत के शहरों के बुनियादी ढांचे के विकास और बदलाव में मदद कर रहा है। इसमें हाईस्पीड रेलवे भी शामिल है, जिसके तहत मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का संचालन शामिल है। इससे पहले पीएम मोदी और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा के बीच हैदराबाद हाउस में बातचीत हुई ।