देश भर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई, आधी रात जन्मे कान्हा, सीएम योगी ने पालने में झुलाया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म

देश भर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई, आधी रात जन्मे कान्हा, सीएम योगी ने पालने में झुलाया

पूर्ण परब्रह्म, अघहारी, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शिवावतार महायोगी गोरखनाथ की साधनास्थली गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया।जन्माष्टमी का पर देश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। ब्रज नगरी मथुरा और वृंदावन में कान्हा के जन्म पर लाखों श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर गोरखनाथ मंदिर के उत्सवधर्मी एवं पारंपरिक श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार रात लखनऊ से यहां पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार पूर्वाह्न से मध्य रात्रि तक समस्त योगियों के परमेश्वर माने जाने वाले योगेश्वर श्रीकृष्ण की साधना में रत रहे। पूर्वाह्न उन्होंने प्रभु श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्मभूमि मंदिर में कान्हा की विधि विधान से आराधना कर प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की प्रार्थना की। शाम को वह लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में सम्मिलित हुए और फिर रात में गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर पारंपरिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में प्रभु के प्राकट्य अनुष्ठान में लीन रहे। गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक पुष्पार्चन किया, उनका आशीर्वाद लिया। गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री यहां पहुंचे और सुमधुर भजनों का आनंद उठाते हुए राधा-कृष्ण बने बच्चों को दुलार उन्हें उपहार देते रहे। मध्य रात्रि गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विधि विधान से विशिष्ट पूजा अर्चना की। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के बाद ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की’ और ‘श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव की मंगल धुन, सोहर गीत और घंट घड़ियाल की ध्वनि के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर उन्हें गोद में लेकर गर्भगृह से बाहर आए। प्रभु श्रीहरि के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को फूलों से सजे पालने में बैठाकर श्रद्धाभाव से उन्हें झूला झुलाया और आरती उतारी। गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन कार्यक्रम सुपरिचित लोक गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शाम से ही शुरू था। दूसरी तरफ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य धार्मिक अनुष्ठान मंदिर के गर्भगृह में रात 11:32 बजे से प्रारंभ हुआ और ठीक मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोपरांत मंगल गीत व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, वाराणसी से आए जगद्गुरु संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, कुशीनगर के सांसद विजय दूबे, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, हनुमानगढ़ी अयोध्या से आए राजू दास, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मध्य रात्रि तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। राधा-कृष्ण बने बच्चों को मिला सीएम योगी का स्नेह व उपहार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन कीर्तन के मध्य श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में राधा व कृष्ण बने बच्चों को खूब स्नेह दिया। उनसे खूब हंसी ठिठोली भी की। उन्हें खिलौने व चॉकलेट उपहार में दिए। इस दौरान कई मासूमों को अपनी गोद में लेकर वह काफी देर तक खिलाते रहे, प्यार-दुलार करते रहे। भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य अनुष्ठान से पूर्व सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर परिसर के रात्रिकालीन भ्रमण पर निकले। इस दौरान भी उन्होंने परिजनों के साथ श्रीकृष्ण-राधा के रूप में आए बच्चों को खूब दुलारा और उन्हें उपहार दिया। गीता वाटिका में भक्ति-भाव से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शाहपुर स्थित गीता वाटिका के श्रीराधाकृष्ण साधना मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और गहन भक्तिभाव के साथ मनाया गया। ‘भाईजी श्री हनुमानप्रसादजी पोद्दार एवं श्री राधाबाबा की तपोभूमि पर आयोजित इस उत्सव में गोरखपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शाम 4 बजे मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। वहीं रात्रि 10 बजे से विधिवत पूजन और भजन-कीर्तन का शुभारंभ हुआ। भजन संध्या में स्थानीय गायक मंडलियों ने ‘पद रत्नाकर’ के पदों के माध्यम से श्रीकृष्ण लीला का मधुर गायन कर समस्त वातावरण को भक्ति में सराबोर कर दिया। मंदिर परिसर में सजी विविध झांकियों ने श्रद्धालुओं को भगवान के बालरूप की दिव्यता से अभिभूत कर दिया। नंद के घर की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। ठीक मध्यरात्रि 12 बजे, श्रीकृष्ण जन्म की घड़ी पर संपूर्ण परिसर ‘नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की के जयघोष से गूंज उठा। विशेष आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर भी किया गया, जिससे देश-विदेश के भक्तगण जुड़े रहे। मंदिर रात 1 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुला रहा। इस्कॉन की ओर से जन्माष्टमी का भव्य आयोजन इस्कॉन गोरखपुर द्वारा पिपराइच रोड, पदरी बाजार के निकट एक भव्य रिजॉर्ट में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। शाम 4 बजे हरिनाम संकीर्तन के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ, जो भक्तिरस से परिपूर्ण मधुर भजनों में परिवर्तित हो गया।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्री राधा माधव के विग्रहों का दिव्य रजत कलश अभिषेक था, जिसमें दूध, दही, घी, शहद, फलरस और पवित्र जल का प्रयोग किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न भक्ति नृत्य-नाटिकाएं, रासलीलाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंचित की गईं। भारत के विभिन्न कोनों और नेपाल से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रीकृष्ण भक्ति का सजीव चित्रण किया। जलकल भवन में सजी बालकृष्ण की मोहक झांकियां गोरखपुर के जलकल भवन में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। परिसर में सजी भगवान की झांकियों ने भक्तों को आकर्षित किया। संध्या से ही भजन-कीर्तन का क्रम आरंभ हुआ, जो देर रात तक चला। मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण जन्म की आरती के साथ परिसर गूंज उठा ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की गोपाल मंदिर में उमड़ी श्रद्धा मोहद्दीपुर स्थित गोपाल मंदिर में प्रातः काल से ही जन्माष्टमी की तैयारियां आरंभ हो गईं। शाम होते-होते भक्तगण भजन-कीर्तन में लीन हो गए। आधी रात को जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म का समय आया, पूरा मंदिर परिसर जयघोष और बधाई गीतों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और जन्मोत्सव का पुण्य लाभ लिया। आरपीएफ बैरक और पीएसी परिसर में मनी जन्माष्टमी आरपीएफ बैरक एवं पीएसी कैंप में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विधिपूर्वक मनाई गई। झांकियों की भव्य सजावट के साथ भक्तिमय भजन-कीर्तन हुए। भगवान की महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पंजीरी वितरित की गई। इसी क्रम में, तारामंडल स्थित श्री अशोक ऐश्वरम विला में दुर्गा बाबू के सानिध्य में भव्य रूप से उत्सव मनाया गया, जहाँ भक्तों ने नौका विहार में झांकी का भी आनंद लिया। श्रीबालाजी मंदिर में रात्रि भर गूंजे भक्ति-स्वर तारामंडल स्थित श्रीबालाजी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव अत्यंत भव्य और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। मंदिर परिसर देर रात तक भक्ति-संगीत, मनोहारी झांकियों और रासलीलाओं से गुंजायमान रहा। श्रीधाम वृंदावन से पधारे संत पं. नीरज बावरा ने श्रीकृष्ण जन्म की महिमा और गीता उपदेश पर आधारित प्रवचन देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। देर रात तक चलने वाले कीर्तन-भजन कार्यक्रम में भक्तों ने भावविभोर होकर भाग लिया।

Related posts

विपक्ष के 21 सांसद दो दिवसीय दौरे पर विमान से मणिपुर हुए रवाना

admin

अब 4 नहीं बल्कि 24 घंटे पहले वेटिंग टिकट कंफर्म हुई या नहीं पता चलेगा, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात

admin

यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच एक और चुनाव का हुआ एलान, 3 मार्च से शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया

admin

Leave a Comment